scriptनर्सिंग कॉलेज के डीन और निदेशक को नोटिस, सीएमओ ने दिया विवाद खत्म होने का आश्वासन | Show cause notice issued to Dean and Director of Nursing College, CMO assured to end the dispute | Patrika News
बैंगलोर

नर्सिंग कॉलेज के डीन और निदेशक को नोटिस, सीएमओ ने दिया विवाद खत्म होने का आश्वासन

हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन और निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और प्रिंसिपल को औपचारिक चेतावनी दी गई है। जेकेएसए ने कहा, कश्मीरी छात्रों ने लिखित बयान दिए हैं जो दर्शाते हैं कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।

बैंगलोरNov 11, 2024 / 12:47 am

Sanjay Kumar Kareer

cg notice
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के कार्यालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि मामला सुलझ गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) को आश्वासन दिया है कि किसी भी कश्मीरी छात्र को दाढ़ी कटवाने पर मजबूर नहीं किया जाएगा और उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक प्रथाओं का सम्मान किया जाएगा। सीएम कार्यालय और चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव मोहम्मद मोहसिन ने भी शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जेकेएसए ने एक बयान में बताया कि हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन और निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और प्रिंसिपल को औपचारिक चेतावनी दी गई है। जेकेएसए ने कहा, कश्मीरी छात्रों ने लिखित बयान दिए हैं जो दर्शाते हैं कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।
सीएम कार्यालय ने कहा, सरकार ने कॉलेज के निदेशक और प्रिंसिपल को भी नोटिस भेजकर घटना पर रिपोर्ट मांगी है। मेडिकल कॉलेजों को गलतफहमी और निर्देश और आदेश को रोकने के लिए ऐसे निर्देश जारी करते समय सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। दाढ़ी बढ़ाने के विकल्प सहित व्यक्तिगत उपस्थिति का अधिकार, किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता और पहचान का एक मूलभूत पहलू है। कॉलेज प्रशासन ने इस उल्लंघन के लिए माफ़ी मांगी है।

जम्मू-कश्मीर के छात्रों की दाढ़ी को लेकर उठा विवाद

हासन के नर्सिंग कॉलेज में जम्मू-कश्मीर के छात्रों की दाढ़ी की लंबाई का मुद्दा जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने उठाया था, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से ड्रेस और ग्रूमिंग नीतियों का पालन करने के लिए बातचीत की और विवाद का समाधान किया।कॉलेज अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के छात्रों से संबंधित विवाद दाढ़ी की एक निश्चित लंबाई बनाए रखने की आवश्यकता को लेकर था। जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने इस मुद्दे को उठाया और छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को पत्र लिखा।हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. राजण्णा ने कहा कि छात्रों ने साफ-सुथरे कपड़े और साज-सज्जा की आवश्यकता को समझा, इसलिए मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। लगभग 40 कश्मीरी छात्रों के शामिल होने के कारण कॉलेज ने सुनिश्चित किया कि विवाद से शिक्षा तक पहुंच में बाधा न आए या नकारात्मक माहौल न बने।

Hindi News / Bangalore / नर्सिंग कॉलेज के डीन और निदेशक को नोटिस, सीएमओ ने दिया विवाद खत्म होने का आश्वासन

ट्रेंडिंग वीडियो