
लौट के सिद्धू घर को आये
बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले बेलतंगडी तहसील के धर्मस्थल स्थित श्री मंजुनाथेश्वर प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र से छुट्टी दे दी गई। केन्द्र के प्रमुख डॉ. प्रशांत शेट्टी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि सिद्धरामय्या ने बुधवार ही छुट्टी देने का अनुरोध किया था। दस दिनों तक उनका इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि सिद्धरामय्या अब वह स्वस्थ्य और चुस्त हैं।
स्वस्थ्य रहने के लिए योगासन, व्यायाम, भोजन, निद्रा तथा दिन भर की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा, जिसके अनुसार सिद्धरामय्या को काम दिनचर्या बनानी होगी। उनका मडबाथ, बॉडी मसाज, एक्यूप्रेशर और कई तरह से उपचार किया गया है। सिद्धू शारीरिक रूप से बहुत थके हुए थे। उन्हें घुटने, कमर, गर्दन और शरीर के कई अंगों में दर्द था। सिद्धरामय्या को सुपाच्य और सात्विक भोजन करने की सलाह दी गई है।
कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं को चेताया
सिद्धरामय्या के दो वीडियो से बढ़े राजनीतिक तपिश के बीच कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी नहीं करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने साफ तौर पर कहा है कि गठबंधन सरकार को बिना किसी मुश्किल के चलाना पार्टी की राजनीतिक मजबूरी है और बजट या दूसरे मसलों पर जद-एस के साथ मतभेदों को लेकर नेता सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं करें। ऐसे मसलों को सिर्फ समन्वय समिति की बैठक में उठाया जाना चाहिए।
पूर्ण बजट पेश करें मुख्यमंत्री : कृषि मंत्री
चिकबल्लापुर. राज्य का पूर्ण बजट पेश करने के मुद्दे पर बयानबाजी से परेशान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को बुधवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी और कांग्रेस नेता एनएच शिवशंकर रेड्डी का समर्थन मिला है। कृषि विभाग संभाल रहे रेड्डी ने कहा कि कुमारस्वामी को गठबंधन सरकार में पूर्ण बजट पेश करना चाहिए। रेड्डी ने कुमारस्वामी के मत का समर्थन करते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी सत्तासीन नहीं है। राज्य में चुनाव के बाद करीब 100 नए विधायक निर्वाचित होकर सदन में पहुंचे हैं। ऐसे में पूर्ण बजट पेश करने से उनके क्षेत्र की जरूरतों पर नए सिरे से ध्यान दिया जाएगा।
धरना देंगे सुधाकर
इस बीच विधायक डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि अगर कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण में कन्नडिगाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई तो वे 2 जुलाई को विधानसौधा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे।
Published on:
28 Jun 2018 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
