21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलूरु : अप्रेल से एक ही कार्ड पर कर सकेंगे बस और मेट्रो में सफर

एकल मोबिलिटी कार्ड योजना

2 min read
Google source verification
बेंगलूरु : अप्रेल से एक ही कार्ड पर कर सकेंगे बस और मेट्रो में सफर

बेंगलूरु : अप्रेल से एक ही कार्ड पर कर सकेंगे बस और मेट्रो में सफर

बेंगलूरु. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अप्रेल से शहर के लोग सिर्फ एक कार्ड से ही सार्वजनिक परिवहन में सफर कर सकेंगे। यह संभव होगा कॉमन मोबिलिटी कार्ड से। यह सुविधा पिछले साल ही शुरु होनी थी लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें देरी हो रही है। अप्रेल से बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की बसों और नम्मा मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को सिर्फ एक स्मार्ट प्री-पेड कार्ड का उपयोग करना होगा। अभी मेट्रो के यात्री स्मार्ट का उपयोग करते हैं लेकिन बीएमटीसी के यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा नहीं है।

अधिकारियों का कहना है यह कार्ड राष्ट्रीय एकल मोबिलिटी कार्ड व्यवस्था का हिस्सा होगा, जिसका उपयोग लोग भविष्य में किसी भी सार्वजनिक परिवहन में सफर करने के लिए कर सकेंगे। इससे पहले बीएमटीसी और नम्मा मेट्रो के लिए क्लोज्ड लूप स्मार्ट कार्ड लांच करने की योजना थी, जिसे बाद में राष्ट्रीय एकल मोबिलिटी कार्ड योजना के कारण छोड़ दिया गया था। इस कार्ड से किराए के भुगतान के लिए बीएमटीसी व नम्मा मेट्रो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाएंगे।

नम्मा मेट्रो के नए बनने वाले स्टेशनों पर ये गेट निर्माण के साथ ही लगाए जाएंगे जबकि मौजूदा स्टेशनों पर ही इसे लगाने का काम जल्द शुरु किया जाएगा। मौजूदा मेट्रो स्टेशन पर लगने वाले एएफसी गेट के जरिए मोबिलिटी कार्ड, टोकन और मौजूदा मेट्रो स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। नम्मा मेट्रो ने एक जनवरी से केम्पेगौड़ा और बैयप्पनहल्ली स्टेशन पर चार एएफसी चालू करने की घोषणा की थी लेकिन यह व्यवस्था लागू नहीं हो पाई।
अधिकारियों का कहना कि मेट्रो स्टेशनों पर लगाए जाने वाले नए एएफसी गेट देश में बना पहला एएफसी गेट होगा। शहर की एक सरकारी कंपनी के बनाए इस गेट को ही मेट्रो दूसरे चरण में बन रहे स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा। बीएमटीसी कंडक्टरों को हाथ में थामने वाली ऐसी मशीनें देने की तैयारी कर रहा है जिससे मोबिलिटी या स्मार्ट कार्ड के लिए किराए का भुगतान हो सकेगा।

कई प्रयोग: अंतहीन इंतजार
देश की तकनीकी राजधानी होने के बावजूद बेंगलूरु में सार्वजनिक परिवहन के लिए एकल कार्ड की व्यवस्था लागू करने के लिए पिछले कुछ सालों के दौरान कई प्रयोग किए लेकिन कोई भी सफल नहीं रहा। बीएमटीसी और नम्मा मेट्रो ने अलग-अलग प्रयास किए लेकिन उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली। मेट्रो में स्मार्ट का उपयोग तो बढ़ा लेकिन तकनीकी उन्नयन में पिछडऩे के कारण बीएमटीसी को इसमें कामयाबी नहीं मिली। बीएमटीसी ने जून 2016 में एक निजी बैंक के साथ मिलकर ओपन लूप स्मार्ट कार्ड लांच किया था लेकिन इसे हाल ही में रद्द कर दिया गया। पिछले साल मार्च में केंद्र सरकार ने एक देश-एक कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय मोबिलिटी कार्ड लांच किया था लेकिन अभी यह बेंगलूरु में शुरु नहीं हो पाया है। इसके अप्रेल तक लांच किए जाने की संभावना है। वर्ष 2011 में बीएमटीसी और मेट्रो रेल निगम ने मिलकर दैनिक मेट्रो-बस पास भी जारी किए थे, जिसमें यात्रियों को मेट्रो और एसी बसों के साथ ही मेट्रो और गैर एसी बसों में असीमित यात्रा का विकल्प दिया गया था लेकिन यात्रियों की उदासीनता के कारण मांग कम होने पर कालांतर में दैनिक पास को बंद कर दिया था।