22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वानदल के लिए विशेष कार्ययोजना : भास्कर राव

2 करोड़ 50 लाख का आवंटन- श्वान दल में 50 कुत्ते शामिल

2 min read
Google source verification
श्वानदल के लिए विशेष कार्ययोजना : भास्कर राव

श्वानदल के लिए विशेष कार्ययोजना : भास्कर राव

बेंगलूरु. श्वान दल के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस योजना के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए का आवंटन किया गया है। इस दल में 50 कुत्ते शामिल किए जा रहें है।शहर पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने यह बात कही।

यहां कोरमंगला आडगुडी क्षेत्र में हाल में विकसित श्वान पार्क के उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि विस्फोटक, ड्रग्ज, नशीले पदार्थों के आपराधिक मामलों की जांच में श्वान दल ने निर्णायक भूमिका निभाई है। लिहाजा इस दल को और मजबूत करना आवश्यक है। इस दल में शामिल नए कुत्तों को प्रशिक्षित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सीएआर साउथ आडगोडी में डीसीपी योगेश तथा एसीपी निंगारेड्डी पाटिल के नेतृत्व में इस दल के उन्नयन की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इस केंद्र के उन्नयन के लिए मशहूर श्वान प्रशिक्षक अमृत हिरण्या से समय-समय पर परामर्श लिया जा रहा है।राज्य सरकार ने हाल में इस दल के उन्नयन के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए का अनुदान जारी किया है। इस अनुदान से शहर के उत्तर संभाग में भी एक श्वान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।महिला पुलिस कर्मचारियों को भी डॉग हैंडलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस दौरान अमृत हिरणय्या की ओर से प्रशिक्षित कुत्तों नें ड्रग्ज तथा विस्फटकों को ढुंढ़ कर निकालना, ऐंटी टेरेरिस्ट, एंटी नक्सल वार फेयर जैसे हैरतअंगेज प्रदर्शन किए।

फांसी लगाकर आत्महत्या

बेंगलूरु. कोरमंगला थानांतर्गत चौथे ब्लॉक में स्थित एक ड्राइक्लीनिंग लांड्री में कार्य करने करने वाले पश्चिम बंगाल के राजू सरकार (35) ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात सेंट जॉन अस्पताल के शवागार में रखवाया है। राजू सरकार इस दुकान में गत 5 वर्षों से कार्यरत था। मामले की जांच की जा रही है।

जहर खाकर किसान ने आत्महत्या की

एचडी कोटे. तहसील के गंगडहोसहल्ली गांव के किसान मंजेगौडा (43) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजनों के मुताबिक दोस्तों से ऋण लेकर उगाई फसल तहस-नहस हो जाने से मंजेगौड़ा चिंतित था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।