22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तापडिय़ा अध्यक्ष व लाहोटी सचिव चुने गए

माहेश्वरी सभा की 46 वीं वार्षिक साधारण सभा

2 min read
Google source verification
तापडिय़ा अध्यक्ष व लाहोटी सचिव चुने गए

तापडिय़ा अध्यक्ष व लाहोटी सचिव चुने गए

बेंगलूरु. माहेश्वरी सभा की 46वीं वार्षिक साधारण सभा माहेश्वरी भवन में भी आयोजित की गई। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष निर्मलकुमार तापडिय़ा, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष कांता काबरा, माहेश्वरी युवा संघ अध्यक्ष अरविन्द लोया, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन मोहनलाल माहेश्वरी, माहेश्वरी फाउंडेशन के चेयरमेन राजगोपाल भूतड़ा तथा माहेश्वरी सौहार्र्द क्रेडिट को आपरेटिव के अध्यक्ष नन्दकिशोर मालू ने भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। सह सचिव सत्यनारायण मालाणी द्वारा सभा का आरंभ किया गया। दिवंगत सभा सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष निर्मलकुमार तापडिय़ा ने सदस्यों का स्वागत किया। सचिव भगवानदास लाहोटी ने गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही प्रस्तुत की। सचिव भगवानदास लाहोटी ने वर्ष 2020/2021 का प्रतिवेदन सदन में रखा। कोषाध्यक्ष अजय राठी ने आय व्यय का ब्योरा दिया। सभा से जुड़ी अन्य संस्थाओं ने भी अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। सचिव विजयलक्ष्मी सारड़ा ने माहेश्वरी महिला मंडल का, सचिव धीरज काबरा ने माहेश्वरी युवा संघ, मैनेजिंग ट्रस्टी गोपालदास ईनानी ने माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, माहेश्वरी फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन प्रहलाद आगीवाल तथा उपाध्यक्ष सुरेश कुमार लखोटिया ने माहेश्वरी सौहार्र्द क्रेडिट कोआपरेटिव लिमिटेड का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वर्ष 2021/22 के लिए मानद अंकेक्षक प्रकाशचंद को नियुक्त किया गया। सत्र 2021 से 23 के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी अजीत बिहानी एवं चुनाव समिति सदस्य प्रहलाद अगिवाल और रमेशचंद्र लाहोटी को सदन में सम्मानित किया गया। सहसचिव सत्यनारायण मालाणी ने कार्यक्रम का संचालन तथा कोषाध्यक्ष अजय राठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इसी अवसर पर नई कार्यसमिति का गठन हुआ, जिसमें निम्न पदों के लिए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। निर्मल कुमार तापडि़य़ा, अध्यक्ष, नवलकिशोर मालू उपाध्यक्ष, भगवानदास लाहोटी सचिव, सत्यनारायण मालाणी सह सचिव, राज गोपाल मर्दा कोषाध्यक्ष, विनीत बियानी सह कोषाध्यक्ष चुने गए। अजय राठी, कैलाश काबरा,गोपाल राठी, अनिल बाहेती,राजीव सांवरिया, भगवानदास जाजू, राजेश मारू, संजय साबू,मुकेश चितलांगिया, प्रदीप सोडाणी, राजेश धूत, देवेंद्र सोमानी तथा पूर्व अध्यक्ष बसंत कुमार सारडा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।