30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोस चुनाव में राज्य में 22 सीटों पर जीत का लक्ष्य: येड्डियूरप्पा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए राज्य की 28 में से 22 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

2 min read
Google source verification
bangalore news in hindi

लोस चुनाव में राज्य में 22 सीटों पर जीत का लक्ष्य: येड्डियूरप्पा

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने की बैठक
राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे येड्डियूरप्पा
बेंगंलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए राज्य की 28 में से 22 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, विभिन्न प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी-जान से जुटने का आह्वान किया है।

येड्डियूरप्पा पार्टी के मल्लेश्वरम स्थित मुख्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बुलाई गई लोकसभा सीटों के प्रभारियों, राज्य पदाधिकारियों, क्षेत्र संचालकों व प्रभाारियों की दिन भर चली बैठक के बाद बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यव्यापी दौरा करने व चुनावी तैयारी तत्काल शुरू करने का निर्णय किया गया है। राज्य की गठबंधन सरकार पर येड्डियूरप्पा ने कहा कि दोनों सत्ताधारी दलों के नेता पिछले 7 माह से आपस में लड़ रहे हैं और उनके बीच तालमेल नाम की कोई चीज नहीं है। राज्य में विकास पूरी तरह ठप पड़ गया।

सूखे के कारण पलायन की स्थिति
उन्होंने कहा कि सूखा पीडि़तों को राहत नहीं मिल रही है और रोजगार के अभाव में लोग गांवों से पलायन करने को विवश हो रहे हैं। पार्टी के 5 दलों ने राज्य के 20 अधिक सूखा प्रभावित जिलों का दौरा किया और देखा कि तालाब सूखे पड़े हैं, भूजल स्तर 1000 फीट से नीचे चला गया है। सूखा राहत के लिए केंद्र के कर्नाटक को 950 करोड़ की सहायता देने के बावजूद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भेदभाव के आरोप लगा हैं। मोदी सरकार राज्य को बिना भेदभाव के सहायता दे रही है। राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को किसी तरह की सहायता नहीं देकर उनके हितों के साथ खिलवाड़ किया है।

येड्डियूरप्पा ने कहा कि कांग्रेस व जनता दल-एस के नेता जिस तरह आपस में लड़ झगड़ रहे हैं, इसे देखकर तो यह लगता है कि यह सरकार कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हम वैकल्पिक सरकार का गठन कर कर्नाटक को एक आदर्श राज्य बनाने का अपना सपना पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने का अभियान शुरू करेंगे और मेरा बूथ-सबसे मजबूत, 21 फरवरी को बूथ स्तर पर कमल ज्योति कार्यक्रम, 8 मार्च को तालुक स्तर पर कमल संकल्प बाइक रैलियां निकालने के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

बैठक में राज्य के प्रभारी मुरलीधर राव व सह चुनाव प्रभारी किरण माहेश्वरी, आर. अशोक, अरविंद लिंबावली, गोविंद कारजोल, एन. रविकुमार सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया।

Story Loader