6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आवारा श्वानों का आतंक, 70 घंटे में 15 से अधिक लोग घायल

अधिकांश पीड़ित बच्चे और बुजुर्ग

less than 1 minute read
Google source verification
Street-Dog

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल शहर में पिछले 70 घंटों में आवारा कुत्तों के हमलों में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अधिकांश पीड़ित बच्चे और बुजुर्ग थे। आवासीय क्षेत्रों या बाजारों से गुजरते समय कुत्तों ने इन्हें काटा। हमले 6 जुलाई को शुरू हुए और तब से लगातार बढ़ रहे हैं। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है और कई को एंटी-रेबीज टीके लगाए गए हैं।

घटना पर चिंता जताते हुए स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों का आरोप है कि बढ़ती आवारा कुत्तों की आबादी के बारे में उन्होंने पहले भी नगर निकायों से शिकायत की है। लेकिन, शिकायतों की अनदेखी हुई।भटकल नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जल्द ही नसबंदी और बचाव अभियान शुरू करने की योजना है। आक्रामक कुत्तों की पहचान करने और उन्हें हटाने में पशुपालन विभाग की मदद लेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संभावित रेबीज संक्रमण को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।