
...स्कूल की परीक्षा में ले जा सकेंगे पुस्तक !
बेंगलूरु. प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा से राहत मिल सकती है। सरकार की योजना सफल रही तो बच्चे परीक्षा में किताबें भी ले जा सकेंगे। सरकार खुली किताब (ओपन बुक) परीक्षा की संभावनाओं पर काम कर रही है। मौजूदा परीक्षा प्रणाली को अवैज्ञानिक बताते हुए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री एन. महेश ने कहा कि बिना किताब देख कर परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थी किताब देख कर लिखने वालों से ज्यादा मेधावी हैं, यह बच्चों के ज्ञान को परखने का गलत तरीका है।
पढ़ाने के तरीके में हो बदलाव
मौजूदा शिक्षा प्रणाली बच्चों से ज्यादा शिक्षकों पर केंद्रित है। बदलाव की जरूरत है। प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने के तरीके में बदलाव हो।एक ऐसी शिक्षा प्रणाली हो जिसमें बच्चों को बदलने से ज्यादा जोर शिक्षकों को बदलने पर हो। उन्होंने कहा, शिक्षाविदों और विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर इस नई योजना की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। देखेंगे कि ये प्रणाली कितनी कारगर और व्यवहारिक हो सकती है।
मातृ भाषा के साथ अंग्रेजी भी
उन्होंने कहा, प्राथमिक स्तर से ही बच्चों को अंग्रेजी भी पढ़ाने पर गंभीरता से विचार जारी है। मातृ भाषा के साथ अंग्रेजी को भी एक भाषा के रूप में पढ़ाना गलत नहीं है। यहां तक कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ओपन बुक परीक्षा के दौरान छात्रों को अपनी किताबों या नोट्स की मदद लेने दी जाती है। इसका लक्ष्य छात्रों के ज्ञान को उपयोग में लाना है। साथ ही परीक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वे केवल पुस्तक के बजाय प्रश्नों के संदर्भ पर भी ध्यान दें।
----------
रिश्वत लेते अभियंता गिरफ्तार
बेंगलूरु. रायचूर जिल के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुलबर्गा बिजली आपूर्ति कंपनी (जेेसकॉम) के संभागीय कार्यालय रायचूर के सहायक कार्यकारी अभियंता एच.एस.शिवगुत्ती को एक बिजली ठेकेदार से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार रायचूर शहर के एक ठेकेदार ने एक अपार्टमेंट और डायग्नॉस्टिक केंद्र में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आरोपी ने मंजूरी देने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने रायचूर एसीबी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी। सोमवार शाम आरोपी को ठेकेदार से रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया।

Published on:
26 Jun 2018 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
