हाल ही में सरकार ने जयंती को राज्य स्तरीय पर्व का दर्जा दिया है। विधानसभा के बैंक्वेट हॉल में शाम पांच बजे होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या सहित प्रदेश के कई मंत्री और विधायकभाग लेंगे।जैन समाज के सभी पंथों के प्रमुख लोगों सहित विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किया गया है। सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों के साथ ही केंद्र सरकार के कार्यालयों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। विभिन्न सामाजिक संगठन भी कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे।