. हासन के होलेनरसीपुर से करीब 6 किलोमीटर दूर श्रीरामदेवर कट्टे के निकट एक झाड़ी में गुरुवार शाम फेंकी मिली नन्हीं बच्ची की सेहत और बिगड़ गई है। सोमवार को उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत बेहद गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों का विशेष दल निरंतर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे है।