29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज में हो सांस्कृतिक रीति की उन्नति- मुनि अर्हतकुमार

भाजपा कर्नाटक उपाध्यक्ष निर्मल सुराणा ने किए दर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
समाज में हो सांस्कृतिक रीति की उन्नति- मुनि अर्हतकुमार

समाज में हो सांस्कृतिक रीति की उन्नति- मुनि अर्हतकुमार

बेंगलूरु. हर व्यक्ति चाहता है हमारा जीवन उन्नति-के साथ आगे बढ़े। व्यक्ति की जीवन शैली अच्छी होती तो जीवन प्रगति की ओर उत्थान करेगा। जीवन शैली को स्वस्थ बनाने के लिए दो युग पुरुषों ने गणाधीपति तुलसी व आचार्य महाप्रज्ञ ने जीवन विज्ञान परीक्षा अध्ययन व अनुव्रत जैसे महान अवदान दिए। संस्कृति की आकृति भी अनुकूल हो सकती है। देश समाज व हर इंसान के जीवन में संस्कृति को प्रश्रय देना चाहिए। यह बात मुनि अर्हतकुमार ने कही। मुनि ने कहा हमारे लिए धर्म त्राण प्राण व हमारा जीवन धर्म संघ के लिए समर्पित होना चाहिए। वह विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा नेता निर्मल सुराणा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि वैरागी संतों के दर्शन कर मैं धन्यता का अनुभव कर रहा हूं। आपसे समाज व राष्ट्र को ऊर्जा मिलेगी। युवा संत भरत कुमार ने कहा जो होता है सफल नेता वह अनेक लोगों का जीवन खेता। व्यक्ति की छवि हो साफ तो प्रभु करेंगे इन्साफ। मुनि जयदीप कुमार ने कहा नेता जितने सुनेंगे उतना ही लोकप्रिय होंगे। तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल सिह दुगड़ ने स्वागत किया। मार्गदर्शक बहादुर सेठिया, अणुीिभा से कन्हैयालाल चिप्पड़, महिला मंडल अध्यक्ष स्वर्णमाला पोखरणा, सभा सह मंत्री विनय बैद, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंघी, संगठन मंत्री धर्मेश कोठारी, प्रकाश कटारिया की उपस्थिति रही।

Story Loader