चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की संभावना है। जाति, धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी पांच सीटों पर पार्टी की जीत हो जाती है, तो भी कोई आश्चर्य नहीं होगा।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। चिकित्सकों ने उनको विश्राम करने की सलाह दे रखी है, लिहाजा उनसे मिलने की किसी को अनुमति नहीं दी जा रही है।
भाजपा कर रही कुप्रचार: कुमारस्वामी
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि करीब 10 लाख से अधिक किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण देकर कृषि पद्धति में बदलाव लाने के प्रयास किए जाएंगे। कुमारस्वामी ने मंगलवार को शिवमोग्गा में कहा कि उनकी सरकार ने किसानों का ऋण माफ करके अनेक विकास कार्य हाथ में लिए हैं, इसके बावजूद भाजपा के नेता सरकार की ऋण माफी योजना के बारे में लोगों के मन में संदेह उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्ष के नेता कहते हैं कि मुख्यमंत्री प्रतिदिन रोते रहते हैं। यह सच है कि मैं भावुक व्यक्ति हूं और जब लोग पीड़ा बयान करने आते हैं तो उनको दुखी देखकर मुझेे रोना आ जाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री येड्डियूरप्पा सत्ता पाने के लिए एचडी देवेगौड़ा के घर आए थे। विधानसभा में दस मिनट बोलने का समय देने की चिट भेजी थी और उपमुख्यमंत्री नहीं मंत्री पद ही दे दें तो भाजपा छोडक़र चला आउंगा कहा था।
उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का मुख्यमंत्री था, तब रेड्डी बंधुओं के 100 करोड़ रुपए रिश्वत लेने के निराधार आरोप लगाने पर भाजपा के किसी भी नेता ने मेरा बचाव नहीं किया। इसी से नाराज होकर मैंने 20 माह के शासनकाल के बाद भाजपा को सत्ता हस्तांतरित नहीं की थी। कुमारस्वामी ने कहा कि उनके खिलाफ तबादलों का धंधा करने के आरोप लगाने वाले येड्डियूर्प्पा अपने ऊपर लगे आरोपों को भूल गए हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ विषयों के आधार पर सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहे येड्डियूरप्पा ने प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने के 24 घंटे में वे सिद्धरामय्या को जेल भेज देंगे। येड्डियूरप्पा को यह समझने की जरूरत है कि हम नैतिकता को बनाए रखकर यह सरकार चला रहे हैं।
इस देश की व्यवस्था को वे अच्छी तरह जानते हैं। मैं येड्डियूरप्पा से कहना चाहता हूं कि घोटालों के आरोपों से मुक्त होने के लिए आपने क्या-क्या योजनाएं बनाई हैं? इस बारे में एक बार शिकारीपुर के आंजनेया देवस्थान के सामने खड़े होकर याद करेें। हमारी सरकार व हमारे अधिकारियों के बारे में ओछी बातें करना बंद कर दें।