13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलूरु में कोरोना वायरस के तीन और मरीजों की पुष्टि, 4 हुई संख्या

- मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में की हालात की समीक्षा - मास्क की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन

2 min read
Google source verification
corona_virus_update.jpg

बेंगलूरु. शहर में कोरोना वायरस (Corona Virus) यानी कोविड-19 (Covid -19) का पहला पुष्ट मामला सामने आने के 18 घंटों में इसके मरीजों की संख्या चार पहुंच गई। जिससे शहर सहित प्रदेश भर में चिंता व्याप्त है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलू ने मंगलवार दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में तीन नए मामलों की पुष्टि की।

हालांकि मुख्यमंत्री बी. एस. येडियूरप्पा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने लोगों सहित श्रीरामुलू ने भी लोगों से घबराने के बजाय एहतियात बरतने की अपील की है। श्रीरामुलू ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर सतर्क है। हर संभव एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

अमरीका की यात्रा से एक सप्ताह पहले लौटे एक आईटी पेशेवर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। लेकिन अगले दिन मंगलवार को मरीज की पत्नी और बेटी सहित एक 50 वर्षीय अन्य व्यक्ति भी इसकी जद में पाया गया। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस के मरीजों की संख्या चार हो गई है। चारों भारतीय नागरिक हैं।

राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिसीजेज (Rajiv Gandhi Institute of Chest Diseases) के आइसोलेशन वार्ड में चारों का उपचार जारी है। आईटी पेशेवर के संपर्क में आए कुल 2666 लोगों की पहचान हुई हैं। इनमें से दो में वायरस के लक्षण का अंदेशा है। आगे की जांच जारी है। जबकि 50 वर्षीय पुरुष मरीज के संपर्क में आए 12 लोगों से स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क साधा है। यह मरीज अमरीका से लंदन होते हुए बेंगलूरु पहुंचा था।

वहीं मंगलवार को 66 नए संदिग्ध मरीजों को एहतियातन निगरानी में रखा गया हैै। 22 जनवरी से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कुल 1048 संदिग्धों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 275 ने 28 दिनों की अनिवार्य निगरानी अवधि पूरी की है। 760 संदिग्ध उनके घरों में निगरानी में हैं। जबकि नौ संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिसीजेज में छह सहित हासन, दक्षिण कन्नड़ व होसकोट में एक-एक मरीज भर्ती हैं।

केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 64343, मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25440 और मेंगलूरु व कारवार बंदरगाह पर 5368 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई है। आरोग्य सहाय वाणी हेल्प लाइन संख्या 104 पर कुल 14600 लोगों ने संपर्क किया है। इनमें 2145 लोगों ने सोमवार को कॉल किया।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कदम रखने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में मास्क की किल्लत व कालाबाजारी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी की गई है कि कोई भी इन उत्पादों को अधिक कीमत पर नहीं बेचे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य योजनाओं के अलावा कोरोना वायरस के मरीजों और संदिग्धों का उपचार कर रहे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदेश सरकार अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी। उन्होंने मंगलवार को बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में नए लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में कोरोना वायरस सहित स्वाइन फ्लू की जांच भी होगी।