17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों ने सीखा टैली का उपयोग

कर्नाटक होजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा) कार्यालय में खागा के सदस्यों के लिए टैली कोर्स की क्लास आयोजित की गई। पूर्व अध्यक्ष सज्जनराज मेहता ने बताया कि नितेश एवं विष्णुप्रिया ने सरल तरीके से हिंदी एवं इंग्लिश में टैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
व्यापारियों ने सीखा टैली का उपयोग

व्यापारियों ने सीखा टैली का उपयोग

बेंगलूरु. कर्नाटक होजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा) कार्यालय में खागा के सदस्यों के लिए टैली कोर्स की क्लास आयोजित की गई। पूर्व अध्यक्ष सज्जनराज मेहता ने बताया कि नितेश एवं विष्णुप्रिया ने सरल तरीके से हिंदी एवं इंग्लिश में टैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इसमें खागा के 25 सदस्यों ने भाग लिया।

यह क्लास सुबह 10 बजे से 5बजे तक चली। खागा अध्यक्ष डूंगरमल चौपड़ा, मंत्री प्रकाश भोजाणी, स्किल डवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष दिलीप जैन, को चेयरमैन प्रकाश भंडारी, विकास चौपड़ा, आर.के.जैन और पूर्व अध्यक्ष सज्जनराज मेहता तथा उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राजपुरोहित ने दोनों वक्ताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रायोजक खागा के उपाध्यक्ष रंजीत बोथरा थे।

बताए हैप्पी लाइफ के गुर
हासन. तेरापंथ महिला मंडल हासन के तत्वावधान में स्व से शिखर तक शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत हैप्पी वी. हैप्पी मी, हैप्पी लाइफ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्ष इंदिरा तातेड़ ने सभी का स्वागत किया। मंत्री संगीता कोठारी ने परफेक्ट जोड़े के टिप्स बताए। उपाध्यक्ष विनिता सुराणा, दमयंती गादिया ने नारीलोक का वाचन किया। रेखा तातेड़ ने आयंबिल तप की जानकारी दी। दीपक गादिया ने आभार जताया।