Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमनहल्ली फ्लाईओवर पर १५ से फिर रुकेगा आवागमन

भरे जाएंगे स्लैब के बीच के गैप सडक़ के गड्ढे

less than 1 minute read
Google source verification
सुमनहल्ली फ्लाईओवर पर १५ से फिर रुकेगा आवागमन

सुमनहल्ली फ्लाईओवर पर १५ से फिर रुकेगा आवागमन

बेंगलूरु. बाहरी रिंग रोड स्थित सुमनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बार फिर आवागमन अस्थायी तौर पर रोका जाएगा। पिछले माह यहां आरपार छिद्र होने के बाद वाहनों की आवाजाही बंद करके मरम्मद की गई थी। अब फ्लाईओवर के स्लैब के गैप और सडक़ के गड्ढे भरने के लिए १५ दिसंबर से फिर काम शुरू होगा। यहां आवागमन रोके जाने से मैसूरु रोड और मागड़ी रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। रिंग रोड फिर १५ दिसंबर से बन्द होगा और यहां गड्ढों को भरने और सडक़ों की मरम्मत का काम होगा। फ्लाईओवर की गुणवत्ता में कई खामी होने की शिकायत पर बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के महापौर एम. गौतम कुमार ने निरीक्षण किया था। यहां बैरिंग्स में भी खराबी दिखाई दी है। स्लैब के बीच गैप नजर आ रहे हैं। सिविल एंड टेक्नो क्लिनिक कंपनी के विशेषज्ञों की टीम ने फ्लाईओवर के बैरिंग बदलने आदि मरम्मत कार्यों पर ४० लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने २०१० में फ्लाईओवर निर्मित कर बीबीएमपी को सौंपा था। गत चार सालों से पालिका इसकी निगरानी और रख-रखाव की जिम्मेदारी संभाल रही है। महापौर ने दावा किया है कि फ्लाईओवर सुरक्षित है और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से मरम्मत का की जाएगी।