Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्स के वेश में माता-पिता के हाथ से नवजात को ले भागीं दो महिलाएं

दोनों के चेहरे भी ढके हुए थे। उन्होंने माता-पिता से कहा कि बच्चे को रक्त परीक्षण सहित अन्य नियमित जांच के लिए ले जाना है। हालांकि, बच्चे को ले जाने के बाद वे अस्पताल परिसर से भाग गईं।

less than 1 minute read
Google source verification

-जांच का बनाया बहाना

बेंगलूरु.

कलबुर्गी जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, नर्सों Nurse के वेश में दो महिलाओं ने सोमवार को जिला अस्पताल में जन्म के कुछ ही घंटों बाद एक नवजात शिशु का कथित तौर पर अपहरण Newborn kidnapped from hospital कर लिया।दोनों महिलाएं स्वास्थ्यकर्मी बनकर अस्पताल में दाखिल हुईं।

दोनों के चेहरे भी ढके हुए थे। उन्होंने माता-पिता से कहा कि बच्चे को रक्त परीक्षण सहित अन्य नियमित जांच के लिए ले जाना है। हालांकि, बच्चे को ले जाने के बाद वे अस्पताल परिसर से भाग गईं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों महिलाएं अस्पताल परिसर में घूमती हुई कैद हुई हैं।

ब्रह्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने माता-पिता को गुमराह किया और नवजात को लेकर फरार हो गईं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान की जा रही है। नवजात को बरामद करने सहित पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अपराध में कोई और शामिल था या नहीं।नवजात के इस तरह से लापता होने से स्तब्ध व दुखी मां कस्तूरी और पिता रामकृष्ण का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों ने नवजात को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है।