
संयुक्त संघ आचार्य से 2025 के चातुर्मास की विनती करेगा
बेंगलूरु. बेंगलूरु की सभी तेरापंथ सभाओं के अध्यक्ष/मंत्रियों की संयुक्त बैठक मुनि अर्हतकुमार के सान्निध्य में विजयराज मरोठी के यहां आयोजित की गई। बैठक में तेरापंथ सभा बेंगलूरु के अध्यक्ष कमल दुगड़ ने प्रस्ताव रखा कि शहर में विराजित चरित्रात्माओं की प्रेरणा से "एक बैनर तले" सम्पूर्ण बेंगलूरु के तेरापंथ वासियों का एक संघ आचार्य महाश्रमण से सन 2025 का चातुर्मास बेंगलूरु करवाने का आग्रह करे। उसकी पूर्ण रूपरेखा सभी के सामने रखी गई। विजयनगर सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी, राजाजीनगर सभा अध्यक्ष रोशन कोठारी, यशवंतपुर सभा अध्यक्ष गौतम मूथा, आडगुडी सभा अध्यक्ष स्वर्णमाला पोकरणा ने इसे एक अच्छा कदम बताते हुए स्वीकृति प्रदान की। यह निश्चित किया गया कि सभी चातुर्मासिक क्षेत्रों में चरित्रात्माओं के प्रवेश के पश्चात ही इस पर चिंतन किया जाए। कमल दुग्गड़ ने कहा कि मुनि अर्हतकुमार ठाणा-3 का चातुर्मासिक प्रवेश तेरापंथ भवन गांधीनगर में 6 जुलाई को सुबह 8:21 बजे होगा। मुनि अर्हतकुमार तथा मुनि भरत कुमार ने कहा-सभी को किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित न रह कर पूरे बेंगलूरु का बनकर एकता का परिचय देना है। मंत्री गौतम मांडोत तथा विजयनगर सभा मंत्री मंगल कोचर ने भी अपने सुझाव दिए।
स्कूली शिक्षा के साथ ज्ञानशाला को महत्व दें-मुनि अर्हतकुमार
बेंगलूरु. तेरापंथ सभा बेंगलुरु गांधीनगर के तत्वावधान में मुनि अर्हतकुमार ठाणा 3 के सान्निध्य में शेषाद्रीपुरम ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयो द्वारा कैसे करें ज्ञान का विकास" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुनि अर्हतकुमार ने कहा कि ज्ञानशाला प्रशिक्षक बहने निस्वार्थ भाव से सेवा दे रही हैं अभिभावकों को प्रेरणा दी कि वे अपने बच्चों को ज्ञानशाला जरूर भेजें। स्कूल की शिक्षा के साथ साथ ज्ञानशाला को महत्व देते हुए सभी बच्चों को ज्ञानशाला भेजने की प्रेरणा दी। बेंगलूरु सभा अध्यक्ष कमल दुग्गड़, विजयनगर सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने विचार व्यक्त किए। सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। अभिभावक प्रेक्षा बोथरा का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में शेषाद्रीपुरम ज्ञानशाला संयोजिका भारती गादिया एवं प्रशिक्षिका लता गादिया, नीतू टेबा, मीना आच्छा का सहयोग मिला। इस अवसर पर सभा मंत्री गौतम, विजयनगर सभा मंत्री मंगल कोचर, महिला मंडल अध्यक्ष स्वर्णमाला पोकरणा, प्रशिक्षिका सुरेखा पोकरणा की उपस्तिथि रही। संचालन क्षेत्रीय संयोजक नीता गादिया ने किया।
Published on:
03 Jul 2022 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
