इस्कॉन में वैकुंठ एकादशी समारोह
बेंगलूरु. राजाजीनगर िस्थत इस्कॉन बेंगलूरु में हरे कृष्णा हिल और वैकुंठ हिल में वैकुंठ एकादशी श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई गई। वर्ष 2023 इस्कॉन बेंगलूरु के भक्तों के लिए खास है। क्योंकि राजाधिराज गोविंदा मंदिर में भी पहली बार वैकुंठ एकादशी उत्सव मनाया जा रहा है।दोनों मंदिरों में तड़के तीन बजे गोविंदा की सुप्रभात सेवा से समारोह शुरू हुआ। इसके बाद दूध, फलों के रस और प्राकृतिक सुगंधित जल से भगवान का अभिषेक किया गया। श्रीनिवास गोविंदा के मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों और अन्य शुभ वस्तुओं से सजाया गया। राधा और कृष्ण को लक्ष्मी नारायण अलंकार में सजाया गया और भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए वैकुंठ द्वार पर विराजमान किया गया। उत्सव में कल्याणोत्सव, श्रीकृष्ण का उनकी पत्नी रुक्मिणी और सत्यभामा के साथ विवाह का दृश्य शामिल था। भक्तों ने समूहों में पूरे दिन भगवान कृष्ण के 1 लाख नामों का जाप करते हुए लक्षार्चन सेवा भी की।
इस अवसर पर राजाधिराज गोविंदा मंदिर में राजलक्ष्मी पद्मावती देवी की कुंकुमारचन सेवा की गई। रात 10 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए दर्शन खुले रहे और दोनों मंदिरों में 70000 से अधिक लड्डू बांटने के लिए तैयार किए गए। पूरे दिन सभी आगंतुकों को प्रसाद का वितरण किया गया।इस्कॉन बेंगलूरु के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस साल कई लोगों ने हमारे मंदिरों में जाकर और वैकुंठ द्वार में प्रवेश करके एक शुभ शुरुआत की है। मैं ईश्वर भावनामृत में सभी के लिए एक सुखद, पूर्ण और समृद्ध नव वर्ष की कामना करता हूं। मैं आपको हमारे विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने और उनसे लाभान्वित होने के लिए आमंत्रित करता हूं। राजाधिराज गोविंदा हम सभी पर अपनी भरपूर कृपा बरसाएं।"