
वैष्णव टाइगर बनी वीपीएल चार की विजेता
बेंगलूरु. कर्नाटक वैष्णव समाज संघ एवं वैष्णव क्रिकेट कमेटी की ओर से आयोजित वैष्णव प्रीमियम लीग (वीपनएल-4) में समाज की दस टीमों ने भाग लिया। फाइनल में वैष्णव टाइगर ने वैष्णव रॉयल को हरा कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। इसमें वैष्णव टाइगर-कप्तान करण दुदोड़ एवं वैष्णव रॉयल कप्तान पवन खेड़ा खिताबी मुकाबले मेें अपनी-अपनी टीमों के आदर्श बने। समाज संघ के अध्यक्ष नारायणदास बाता, सचिव मदनदास सिरियारी, युवा अध्यक्ष मांगीलाल चिरपटिया, युवासचिव कुलपति जेतिवास आदि उपस्थित रहे।
आत्मिक आनंद में सच्चा सुख
मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मासा कर रही साध्वी मणिप्रभा ने 3 दिवसीय युवा शिविर में कहा की साधन हमें सुख का आभास देता है, पर वह वास्तविक सुख नहीं है। नए-नए आविष्कार हमें सुख का आभास मात्र कराते हैं। सच्चा सुख तो आत्मिक आनंद में है, जो प्रभु भक्ति द्वारा प्राप्त होता है। बुरी आदत के कारण हम स्वयं दुखी हो जाते हैं, और परिवार को भी दुखी करते हैं। संचालन सचिव सुभाषचंद धोका ने किया। अध्यक्ष तेजराज नंगावत, सुशील नन्दावत, मांगीलाल चोरडिय़ा, महावीरचंद सांखला, संपत बागमार, पदम मूथा, भीकमचंद बाफनाआदि मौजूद रहे।
Published on:
02 Oct 2019 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
