30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

VIDEO कांग्रेस ने की भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस से शिकायत

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे और कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने समाज में दुश्मनी और नफरत फैलाने के इरादे से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठा वीडियो बनाने के लिए सोमवार को पुलिस से भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। खरगे और बाबू ने भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा साझा किए गए वीडियो के बारे में हाई ग्राउंड्स पुलिस को शिकायत दी।

Google source verification

बेंगलूरु. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे और कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने समाज में दुश्मनी और नफरत फैलाने के इरादे से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठा वीडियो बनाने के लिए सोमवार को पुलिस से भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। हाई ग्राउंड्स पुलिस को दी शिकायत में खरगे और बाबू ने भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा साझा किए गए वीडियो के बारे में कहा कि गांधी को एक दुर्भावनापूर्ण और झूठे 3 डी एनिमेटेड वीडियो से निशाना बनाया गया और इसका भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेता अरुण सूद ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि यह वीडियो न केवल गांधी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने बल्कि सांप्रदायिक कलह भड़काने और पार्टी और उसके नेताओं के व्यक्तित्व को गलत तरीके से पेश करने के इरादे से 17 जून को मालवीय के ट्विटर हैंडल पर प्रसारित किया गया था।