22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल, कर्नाटक में मतदान करेंगे राहुल गांधी

खरगे ने कहा, भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन जरूरी

less than 1 minute read
Google source verification
maliikarjun_kharage_3.jpg

बेंगलूरु. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को होनेवाले मतदान में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कर्नाटक मतदान करेंगे।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अध्यक्ष बनने पर वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावना भी जताई।
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। देश में बेरोजगार बढ़ रही है। रुपए की कीमत घट रही है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सडक़ पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें।

भाजपा व आरएसएस पर देश को तोडऩे का आरोप लगाते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा देश को तोडऩे की कोशिश कर रही है। उन्होंने कर्नाटक में आगामी चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने का विश्वास जताया।

चार कार्यकर्ताओं को लगा करंट
'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को करंट लग गया। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार्यकताओं का हाल जानने राहुल गांधी अस्पताल पहुंचे।