
पत्नी की ईंट मारकर हत्या
मंड्या. शहर के निकट चीरणहल्ली गांव में देवर द्वारा भाभी व उनके बच्चों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार चीरणहल्ली गांव निवासी दौड्डरंगाय्या के छोटे भाई नागराज के बीच में पैसे के लेनदेन के लिए झगड़ा चल रहा था।
शुक्रवार दोपहर को घर के बाहर नल पर पानी भरते समय नागराज व उनकी भाभी के बीच कहासुनी होने पर नागराज ने आवेश में चाकू से हमला कर दिया। हमले में भाभी भूमिका, बच्ची अन्निया, दोनों बच्चे रघुनंदन, विजय घायल हो गए। घायलों को मंड्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंड्या पश्चिमी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
नृपतुंगा ले आउट में युवती की हत्या
बेंगलूरु. आर.टी.नगर पुलिस थानान्तर्गत शुक्रवार देर रात एक युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार नृपतुंगा ले आउट निवासी जारा (28) की उसके कमरे में हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसे जगाने पिता इम्तियाज कमरे पर पहुंचे तो जारा का शव मिला। किसी ने चाकू से उसका गला काट दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
Published on:
29 Mar 2021 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
