
बेंगलूरु. कॉर्नर भूखंडो की ई नीलामी को मिल रही सफलता को देखते हुए बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (bda) इस नीलामी के सातवें चरण में शहर के अर्कावती, जेपी नगर, आंजनापुर, एचएसआर ले आउट, सर एम विश्वेश्वरय्या ले आउट, आरएमवी ले आउट, बीटीएम ले आउट, बनशंकरी ले आउट में कॉर्नर भूखंडों की ई-नीलामी करेगा।
बीडीए के सूत्रों के अनुसार ई नीलामी के सातवें चरण में 29 मार्च से 6 अप्रैल तक ऑनलाइन बोलियां लगाई जा सकती हैं। यह भूखंडों को जीयो स्टेग होने के कारण उपभोक्ता इन भूखंडों का लोकेशन बीडीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सातवें चरण में इन ले आउट्स में स्थित 421 कॉनर्र भूखंडों की बोलियां लगाई जाएगी।
वाहनों को मुफ्त प्रवेश नहीं देने पर धरना
बेंगलूरु. केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रोड के सादाहल्ली टोल के पास कई लोगों ने वाहनों को मुफ्त प्रवेश नहीं देने पर धरना दिया। कंपनी के प्रमुख के साथ चर्चा के बाद वाहनों को आने दिया गया।
यलहंका तालुक पंचायत के सदस्य उदय शंंकर ने पत्रकारोंं को बताया कि नवयुग कंपनी ने पांच किलोमीटर के अंंतर्गत गांवों के लोगों को मुफ्तपास दिए थे। अब टोल की जिम्मेदारी दूसरी कंपनी को मिलने के कारण पास दिखाने पर भी वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। रोजमर्रा के कामों के लिए आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
13 Mar 2021 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
