16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइक में हुई आमने सामने की भिड़ंत, मौके पर ही तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत

Road Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के जगपुरा के समीप रविवार देर शाम दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया था, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accidentt.jpg

बांसवाड़ा/गनोड़ा/पत्रिका। Road Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के जगपुरा के समीप रविवार देर शाम दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया था, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें : बाइक कैब चालक और सवारी लड़की की मौत, इकलौती बेटी थी शालिनी

जानकारी के अनुसार जगपुरा के समीप तेज गति से आ रही मोटर साइकिलों की भिड़ंत में सौरभ निवासी महुवाल, गौतम निवासी डागल और शंकर मुंगाना की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा होते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि मोटर साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई। उनके साथ का सामान भी चारों ओर बिखर गया।

यह भी पढ़ें : सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग

लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों की सारसंभाल की। हादसे की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी रूपलाल कटारा मय जाप्ता पहुंचे। तीनों शवों और घायलों को मोर्चरी और अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकिलों को हटवाया। बाद में अस्पताल में घायलों से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई। इसके बाद मृतकों के शव का जिला अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए । हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजन अस्पताल मोर्चरी के बाहर विलाप करते दिखाई दिए।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग