राजस्थान में चंबल नदी के किनारे इस घाट पर क्रूज चलाने की तैयारी, वाटर टूरिज्म का बनेगा केंद्र
दो दिन बीतने पर आईटीबीपी ने भी हाथ खड़े कर दिए तो चुंबथांग एसडीएम से मिलकर मदद भी मांगी। इस पर मौसम साफ होने और पानी उतरने पर कुछ कर पाने का भरोसा दिलाया गया। सिक्किम में फंसे लोगों की दिक्कत यह भी है कि किसी का भी फोन काम नहीं कर रहा। प्रणम ने बताया कि सभी नेटवर्क फेल हो चुके हैं। केवल उनका एक बीएसएनएल का ही चल रहा है। उसी से उन्होंने मां ममता जैन और परिजनों से बात की और पंचाल के अलावा राजस्थान के अन्य लोगों के रिश्तेदारों से संपर्क करवाकर हालचाल बताए।पत्रिका प्रयास: बांसवाड़ा जिला प्रशासन सक्रिय
इस बीच, पत्रिका ने इस संबंध में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से बात कर प्रणम से संपर्क करवाया तो मामला जानकर उन्होंने सक्रियता दिखाई। संभागीय आयुक्त को प्रणम ने बताय कि यहां बनाया अस्थायी पुल उखड़ बादल फटने से चुका है और भू स्खलन से चट्टाने गिरने से सभी भयभीत हैं। इस पर संभागीय आयुक्त ने आईटीबीपी के कैंप में सुरक्षित बने रहने और मजबूत रहने की सलाह दी। साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।