7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैर फिसला… 50 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, पिता की आंखों के सामने डूबता चला गया

आनंदपुरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मडकोला मोगजी के गांव मडकोला मकन में बिना मुंडेर के कुएं में गिरे 22 वर्षीय युवक का शव दूसरे दिन निकाल लिया गया।

2 min read
Google source verification

बांसवाड़ा। आनंदपुरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मडकोला मोगजी के गांव मडकोला मकन में बिना मुंडेर के कुएं में गिरे 22 वर्षीय युवक का शव दूसरे दिन शनिवार को निकाल लिया गया।

एएसआई दिनेशचंद्र लबाना ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12-1 बजे कमलेश पुत्र रामू वडेरा अपने घर से कुछ ही दूरी पर खेतों में बिना मुंडेर के कुएं में बाल्टी डालकर पानी उलीच रहा था कि इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। वह पानी में डूब गया। पास में थोड़ी दूरी पर कमलेश का पिता रामू खेतों में काम कर रहा था। कुआं काफी गहरा है, जो पानी से भरा हुआ है। उसने कुएं में कोई भारी-भरकम चीज गिरने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो उसका पुत्र डूब रहा था। पिता के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के ग्रामीण एकत्रित हो गए। कमलेश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी की गहराई में चला गया।

पानी तोड़कर निकाला शव

शनिवार को फिर कुएं के पानी को मोटर चलाकर खाली करवाया। कुआं काफी गहरा है। पानी उतरने के बाद भी कई प्रयासों के बाद दोपहर में कमलेश का शव मिला। खाट को रस्सों से बांधकर कुएं में उतारा व उसका शव खाट पर रखकर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया व शव परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस, सिविल डिफेंस की टीम भी पहले दिन नहीं निकाल सकी

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन कमलेश को निकाला नहीं जा सका। असफलता मिलने पर पुलिस ने सिविल डिफेन्स की टीम को सूचित किया। देर शाम सिविल डिफेन्स की टीम पहुंची। कुएं से पानी खाली करना शुरू करवाया, लेकिन घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बावजूद कमलेश को निकालने में सफलता नहीं मिली।