
दो बायपास को मंजूरी, बांसवाड़ा-डूंगरपुर के बीच की घटेगी दूरी
बांसवाड़ा. स्वरूपगंज से रतलाम सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927-ए पर वर्ष 20-21 की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत दो बायपास गढ़ी-परतापुर और सागवाड़ा को मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के मिलने व बायपास निर्माण के बाद बांसवाड़ा और डूंगरपुर के बीच लगभग दस किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।स्वरूपगंज से रतलाम सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927-ए की घाेषणा वर्ष 2013 में हुई थी। 311 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को टू लेन पेव्ड शेल्डर बनाया जाना है। पूर्व में बांसवाड़ा से दानुपर के आगे मध्यप्रदेश सीमा तक सड़क का कार्य राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम की ओर से किया गया था। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बांसवाड़ा से वजवाना तक 18 किलोमीटर का कार्य जनवरी 2020 में पूर्ण हुआ।
यह मिली स्वीकृतिअधिशासी अभियंता वीरेंद्र शाह ने बताया कि वर्ष 20-21 की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत गढ़ी-परतापुर बायपास की स्वीकृति मिली है। साढ़े छह किलोमीटर लंबा यह बायपास अगरपुरा चौराहे से भीतरी हिस्सों से होता हुआ खेड़ा में निकलेगा। वर्तमान डूंगरपुर मार्ग पर खेड़ा से आगे नवागांव, भगोरा मोड़, बेड़वा, परतापुर, गढ़ी, चौपासाग, कुमजी का पारड़ा, मोर आदि गांव भारी वाहनों के आवागमन से मुक्त रहेंगे। वर्तमान में खेड़ा से अगरपुरा चौराहे के बीच लगभग 16 किलोमीटर की दूरी है। साढ़े छह किमी का बायपास बनने के बाद मुख्य मार्ग से करीब साढ़े नौ किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। वहीं खेड़ा से अगरपुरा बायपास मार्ग के बीच होकर गुजरने वाली चाप नदी पर हाइलेवल पुल का भी निर्माण किया जाएगा। इधर, 8.90 किमी के सागवाड़ा बायपास की भी स्वीकृति मिल गई है।
187 करोड़ की लागतदोनों बायपास के लिए 187.65 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कुल 15.40 किलोमीटर के दोनों बायपास में सिविल कार्य के निर्माण सड़क व पुल आदि निर्माण पर 88 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं शेष राशि भूमि अवाप्ति, हाइटेंशन लाइन शिफि्टंग, पाइप लाइन शिफि्टंग सहित अन्य कामों पर व्यय होगी।
अभी यहां चल रहा कामगौरतलब है कि पैकेज संख्या पांच एवं चार के कार्य अभी चल रहे हैं। वजवाना से सागवाड़ा तक 36 किलोमीटर के कार्य के लिए 48 करोड़ तथा सागवाड़ा से मोतली मोड़, डूंगरपुर तक के 62 किलोमीटर के कार्य के लिए 151 करोड़ रुपए की निविदा हुई थी, जिसके कार्यादेश जारी होने के बाद कार्य शुरू हो गए हैं।
Published on:
16 Mar 2022 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
