18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा से डूंगरपुर की दूरी 10 किमी कम होगी

आने वाले समय में बांसवाड़ा की डूंगरपुर से दूरी करीब 10 किमी कम हो जाएगी।  स्वरूपगंज से रतलाम राष्ट्रीय

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 13, 2016

banswara

banswara

बांसवाड़ा।आने वाले समय में बांसवाड़ा की डूंगरपुर से दूरी करीब 10 किमी कम हो जाएगी। स्वरूपगंज से रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बांसवाड़ा सीमा पर स्थित अगरपुरा गांव से भीमसोर तक 19 किमी मार्ग के स्थान पर 9 किमी का मार्ग बनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग में सागवाड़ा एवं बांसवाड़ा के बाइपास प्रस्तावित नहीं किए गए हैं, जिससे डूंगरपुर से रतलाम की ओर से जाने वाले बड़े वाहनों के शहर से गुजरने से दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहेगी।

रिएलाइमेंट से होगी कम दूरी

राष्ट्रीय राजमार्ग 927 ए स्वरूपगंज से कोटड़ा, खेरवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा, परतापुर, बांसवाड़ा, दानपुर होते हुए रतलाम जाएगा। इस दौरान बांसवाड़ा सीमा पर बसे अगरपुरा से सीधा खेड़ा गांव होते हुए भीमसोर तक का नया मार्ग बनाया जाएगा।

वर्तमान दूरी 19 किमी से घटकर 9 किमी रह जाएगी। इससे प्रस्तावित मार्ग में मोर, गढ़ी, परतापुर, लोहारिया पाड़ा, नवागांव आदि नहीं आएंगे। हालांकि इस मार्ग की डीपीआर बनाने वाली कम्पनी ने अभी तक पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी नहीं हैं, लेकिन सूचना प्राप्त करने के अधिकारी के तहत आवेदक गोपीराम अग्रवाल को विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि इस मार्ग में अभी तक स्वरूपगंज एवं रोहिड़ा में भुलागांव के पास और डूंगरपुर में देवल एवं धानी उपली के पास से होता हुआ बायपास प्रस्तावित है।

दो बाइपास की रही मांग अधूरी


927 ए राष्ट्रीय राजमार्ग में अभी भी सागवाड़ा एवं बांसवाड़ा सीमा क्षेत्र में दो बायपास बनाने की मांग अधूरी ही रह गई। डीपीआर में अभी तक तो इन दोनों बाइपास को शामिल नहीं किया गया है। अग्रवाल ने बताया कि दोनों बाइपास इस मार्ग के लिए बहुत आवश्यक हैं एवं इनको शामिल कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।