
Banswara: 14 girls will get Indira Priyadarshini Award
जिले में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के तहत गार्गी पुरस्कार के साथ ही चयनित प्रतिभाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर से दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की अव्वल 14 प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने के लिए सूची शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है।
प्रियदर्शिनी पुरस्कार बसंत पंचमी पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रपोल गेट में होने वाले समारोह में दिया जाएगा, जिसमें दसवीं में उच्च अंक प्राप्त चयनित प्रतिभाओं को 75-75 हजार रुपए तथा बारहवीं बोर्ड में उच्च अंक प्राप्त बालिकाओं को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। चयनित बालिकाओं में सर्वाधिक परतापुर की हैं।
इनको मिलेगा पुरस्कार
चयनित प्रतिभाओं में दसवीं में उच्च अंक प्राप्त आलोक विद्या विहार स्कूल खांदू कॉलोनी की रीतु सालगिया, राजस्थान वि.वि. पब्लिक स्कूल गनोड़ा की रिश्तिा गंगवाल, विद्या निकेतन परतापुर की धर्मिका डामोर, राबाउमावि नौगामा की निक्की राव, एवीएस पब्लिक स्कूल बागीदौरा की चयांशी जैन, राउमावि राठ धनराज की लाली डांगी एवं राउमावि डूंगरा छोटा की विभा कुमारी लबाना शामिल हैं।
इसी प्रकार से बारहवीं बोर्ड उच्च अंकों से उत्तीर्ण बालिकाओं में राउमावि परतापुर की उन्नति पंचोरी, शिवानी चंदेल, बाल भारती उमावि आनंदपुरी की वीणा पारगी, राउमावि परतापुर की कोमल शर्मा, तैयबियाह उमावि परतापुर की आरवा बोरीवाला, राउमावि परतापुर की यामिनी जैन एवं बाल भारती उमावि आनंदपुरी की अंजलि डांगर को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिलेगा।
Published on:
31 Jan 2017 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
