26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: दो शादियों से 3 बच्चे, धोखे में रख किया तीसरा निकाह; फिर फोन पर बोला- ‘तलाक, तलाक, तलाक…’

Rajasthan News: बांसवाड़ा शहर में डेढ़ साल पहले हुए सामूहिक शादी समारोह में धोखे से तीसरी दफा शादी करने के बाद उदयपुर के एक शख्स ने बांसवाड़ा की युवती को प्रताडि़त कर तीन तलाक दे दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Triple Talaq Case

Triple Talaq Case

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में डेढ़ साल पहले हुए सामूहिक शादी समारोह में धोखे से तीसरी दफा शादी करने के बाद उदयपुर के एक शख्स ने बांसवाड़ा की युवती को प्रताडि़त कर तीन तलाक दे दिया। मामले में ससुर भी शामिल होना बताते हुए पीडि़ता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में हाल मदारेश्वर क्षेत्र की रजा कॉलोनी पीहर में निवासरत अफसाना खानम ने सवीना, उदयपुर निवासी पति मोहम्मद सईद खान और उसके पिता अब्दुल लतीफ के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी शादी 1 अक्टूबर, 2023 को बांसवाड़ा में सामूहिक निकाह कार्यक्रम में कराई गई। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद पति और ससुर दहेज को लेकर प्रताडि़त करने लगे।

इस बीच, पता चला कि पति पहले दो शादियां कर चुका है। उनके तीन बच्चे हैं। धोखे में रखकर उसने तीसरी शादी रचाई। पति और ससुर की प्रताडऩा से परेशान होकर एक साल बारह दिन बाद ही उसे मजबूरन पीहर आकर आना पड़ा। इस पर पति ने फोन कर उसे धमकाया और पिछले दिनों यह बताते हुए कि वह तीसरा निकाह कर रहा है, फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया।

मामले में कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तहकीकात महिला थानाधिकारी खुशबू कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : VIDEO: सीकर के बाद बीकानेर में CM भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसे कई युवक; लगाए नारे