
बांसवाड़ा डीएम ने दी हिदायत, सुधारे शहर की व्यवस्था
Banswara DM बांसवाड़ा शहर सहित जिले में अस्त-व्यस्त हो रही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारी चेते हैं। राजस्थान पत्रिका के मंगलवार के अंक में मेरा शहर-मेरा मुद्दा अभियान के तहत प्रकाशित समाचार में शहर की डांवाडोल होती यातायात व्यवस्था के खुलासे के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है।
जिला यातायात समिति की बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा ने शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने यातायात पुलिस एवं नगर परिषद की टीम को विशेष कार्य करने को कहा है। वहीं क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही सख्ती बरतते हुए निरंतर चालान काटने के लिए पाबंद किया है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी सहित परिवहन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों ने चर्चा की।
सफेद पट्टी तय करेगी सीमा
बैठक में कलक्टर ने नगर परिषद और पुलिस विभाग को व्यापारियों की ओर से दुकान के बाहर रखे सामान को हटवाकर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा बाजार की सड़क पर सफेद लाइनिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों एवं ठेला चालकों को पाबंद करने को कहा। एनएच के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र शाह को नेशनल हाइवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर स्पीड लिमिटेड जेब्रा लाइन, दिशा ***** बोर्ड लगवाने, बरसात से खराब हो रही सड़कों की मरम्मत, गड्ढों को भरने, डायलाब रोड से जाने वाली निजी बसों की बुकिंग व संचालन वहीं से करने पर भी चर्चा की गई।
किया मौका मुआयना
इससे पहले शहर में ट्राफिक व्यवस्था के दबाव को देखते हुए कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सभापति, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हरिकेश मीणा, सहायक अभियंता निखिल चौधरी ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क चौड़ी करने को लेकर मौका निरीक्षण किया।
Published on:
20 Jul 2022 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
