
बांसवाड़ा : शहीदों की स्मृति रहेगी चिरस्थायी
बांसवाड़ा. शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालयों पर शहीद पार्क बनाए जाने की घोषणा के बाद बांसवाड़ा में शहीद पार्क का कार्य अंतिम चरण में है। आने वाले दिनों में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।
शहीदों की याद में कलक्ट्री मार्ग पर उपाध्याय पार्क के एक हिस्से में बनाए जा रहे शहीद पार्क में स्तंभ स्थापित कर दिया है। इसके दोनों छोर पर दो छोटी-छोटी तोप लगाई गई हैं। स्तंभ के ठीक नीचे ज्योति प्रज्वलित रहेगी। पाŸव भाग में लोहे की प्लेट्स पर सैनिकों की आकृतियां उकेर का लगाई गई हैं। साथ ही प्रवेश द्वार से लेकर शहीद स्तंभ तक दायें व बायें हिस्से में बगीचा विकसित किया है, जिसमें रंग-बिरंगी लाइट्स भी लगाई गई हैं। पार्क को अंतिम रूप देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। यहां बनाई चारदीवारी पर रंगरोगन भी कर दिया गया है। मंगलवार को यहां लाइट्स लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया। गौरतलब है कि सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीद पार्क के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
Published on:
29 Jan 2020 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
