14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे चुनाव में मंत्री, विधायक, प्रधान दिखा रहे दम

बांसवाड़ा. छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों के साथ ही राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ रही है। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तरीय चुनाव में बड़े नेता खुलकर सामने आ रहे हैं। मंत्री, विधायकों और प्रधानों के नेतृत्व में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरी ओर, छात्र संगठनों की ओर से विश्वविद्यालय की केंद्रीय कार्यकारिणी और महाविद्यालयों के पैनल के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का क्रम बना हुआ है।

4 min read
Google source verification
छोटे चुनाव में मंत्री, विधायक, प्रधान दिखा रहे दम

छोटे चुनाव में मंत्री, विधायक, प्रधान दिखा रहे दम

छात्रसंघ चुनाव के लिए अंतिम मतदाताओं की सूची का प्रकाशन हो चुका है। अब 22 अगस्त को सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि सन्निकट आते ही छात्र संगठन पैनल के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। इससे पहले वे अपने संगठन से जुड़े राजनीतिक दलों के स्थानीय आला नेताओं का भी मार्गदर्शन ले रहे हैं।

मंत्री जी ले रहे बैठक

गत दिनों अजाजजा छात्रसंघ व एनएसयूआई गठबंधन की बैठक हरिदेव जोशी रंगमंच में हुई है, जिसमें जल संसाधन मंत्री, जिला प्रमुख, सभापति, प्रधान आदि सम्मिलित हुए। वहीं रविवार को भी छोटी सरवन में राज्यमंत्री की मौजूदगी में बैठक होनी है। इधर, विद्यार्थी परिषद के लिए अभी खुलकर कोई सामने नहीं आया है, किंतु कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से बनाई रणनीति पर चल रहे हैं।

...ताकि जुड़े रहें युवा

बड़े नेताओं की छात्रसंघ चुनाव में रुचि लेने का प्रमुख कारण आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव भी हैं। छात्रसंघ चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथ ही वे आगामी विधानसभा चुनाव तक के लिए युवाओं को साथ जोड़े रखने की भी कवायद कर रहे हैं। महाविद्यालयों में अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से संबद्ध हैं और इन्हीं युवाओं के बूते वे अपनी भी चुनावी वैतरणी पार करने की अभी से तैयारी कर रहे हैं।

खुले मंच से घोषित करेंगे संकल्प

इधर, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव हो रहे हैं। इसमें 625 विद्यार्थी मतदान कर सकेंगे। चुनाव को लेकर कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने शनिवार को छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इसमें 24 अगस्त को विवि परिसर के खुले मंच पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अपने प्रस्तावित संकल्पों को सार्वजनिक करने का अवसर दिया गया। इस दिन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खुले मंच से अपनी योजनाओं को प्रस्तुत करेेंगे। इसके लिए विवि वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मुहैया कराएगा। बैठक में प्रकाश बामनिया, आसिफ खान, प्रांजल कलाल, देवेन्द्र रावत, प्रकाश मईड़ा आदि शामिल हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मनोज पंड्या ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची व चुनाव का नामांकन आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। प्रत्याशी इसे डाउनलोड करके प्रिंट ले सकेगा।

चुनाव के लिए परिचय पत्र जारी

श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि पात्र विद्यार्थी 25 अगस्त शाम पांच बजे तक अकादमिक शाखा रूम नंबर एक से अपने परिचय पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसे ई-मित्र पर जमा कराए प्रवेश शुल्क की रसीद पर प्रवेशांक संख्या दिखाकर प्राप्त किया जा सकेगा। वहीं चुनाव के लिए आवेदन व नियमावली कक्ष संख्या नौ से प्राप्त कर सकेंगे।

सुनील जीजीटीयू व आनंद एसजीजी में अध्यक्ष प्रत्याशी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश राणा ने बताया कि श्री गोविंद गुरु महाविद्यालय में प्रभारी भवानी निनामा ने प्रत्याशियों की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष के लिए आनंद निनामा, उपाध्यक्ष के लिए कविता डामोर, महासचिव के लिए हर्ष पंचाल व संयुक्त सचिव के लिए राहुल डिंडोर के नाम की घोषणा की। वहीं जीजीटीयू के लिए चुनाव प्रभारी अजय खराड़ी व सह प्रभारी देवेंद्र रावत ने केंद्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष के लिए सुनील सुरावत, उपाध्यक्ष के लिए नेहा राव, महासचिव के लिए सलोनी टेलर को प्रत्याशी घोषित किया।

छोटी सरवन में चुनावी नीति

छोटी सरवन कॉलेज के लिए चुनाव प्रभारी श्यामलाल पारगी ने अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष चिंटू कुमारी, महासचिव नागेश्वर व संयुक्त सचिव के लिए ललिता की घोषणा की। इस दौरान धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश मंत्री विवेक रावत, परमेश्वर मईड़ा, मिलन पंड्या, मुकेश मीणा, आशीष मकवाना, विभाग संयोजक संदेश मईड़़ा, दिनेश निनामा रवि कलाल देवेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गठबंधन ने कटारा पर लगाया दावं

जीजीटीयू केंद्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए अजाजजा छात्रसंघ व एनएसयूआई गठबंधन ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्ष प्रकाश बामनिया ने अध्यक्ष के लिए भगवतीलाल कटारा को प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आसिफ खान, युकां अध्यक्ष प्रकाश मईड़ा, अरविंद डामोर, मनोज डामोर, जितेंद्र डोडियार, गुरमीत चरपोटा, भरत निनामा, राहुल कटारा, नवीन बुझ, करन डिण्डोर, विनोद निनामा, विशाल मईड़ा आदि उपस्थित रहे। गठबंधन एसजीजी कॉलेज के प्रत्याशियों की घोषणा कर चुका है।

यहां भी प्रत्याशी घोषित

कुशलगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मातामगरी परिसर में हुई। इसमें मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई। अध्यक्ष के लिए हेमचंद्र निहरता, उपाध्यक्ष के लिए सुषमा राणा, महासचिव के लिए संतोष देवदा एवं संयुक्त सचिव पद के लिए अश्विन डामोर की घोषणा की गई। इस अवसर पर दीपसिंह वसुनिया, महेश मईड़ा, प्रकाश कटारा, रमनलाल राणा, सुनील रावत, जीवनलाल निनामा, प्रदीप गणावा, देवीसिंह कटारा, कमल कटारा, कमलेश पारगी आदि मौजूद रहे। इधर, प्राचार्य डॉ. लक्ष्मणलाल परमार ने बताया कि नामांकन 22 अगस्त को प्रस्तुत किए जा सकेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय में 1673 मतदाता पंजीकृत हैं, जो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए मतदान करेंगे। नए खुले कन्या महाविद्यालय में 41 पंजीकृत मतदाता हैं जो कक्षा प्रतिनिधि को चुनेंगे।

गठबंधन से प्रत्याशियों का जोड़

गांगड़तलाई. राजकीय महाविद्यालय गांगडतलाई के लिए भी गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा संरक्षक व मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया के नेतृत्व में की गई। अध्यक्ष के लिए शांता मईड़ा, उपाध्यक्ष के लिए राजेश कटारा, महासचिव के लिए गीता पटेल व संयुक्त सचिव के लिए शिल्पा सिंघाड़ा प्रत्याशी बनाए गए। इस मौके पर जिला प्रमुख रेशम मालवीया, सुभाष तंबोलिया, सरपंच सुभाष मईड़ा, राकेश रावत, दिनेश डामोर, कविल डिंडोर, अजय मछार, अप्पू राज बारिया, मुकेश पारगी, विनोद डामोर, मनोज मछार, नवीन तंबोलिया, रावजी गरायिा आदि उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग