18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

नगर परिषद की कार्रवाई, दो पक्ष आपस में उलझे

बांसवाड़ा. शहर की बाहुबली कॉलोनी में एक भूखंड पर किए जा रहे निर्माण को अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई की। इस दो पक्ष आपस में उलझ गए और बाद में एक-दूसरे के खिलाफ राजतालाब थाने में अपनी रिपोर्ट दी।

Google source verification

बांसवाड़ा. शहर की बाहुबली कॉलोनी में एक भूखंड पर किए जा रहे निर्माण को अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई की। इस दो पक्ष आपस में उलझ गए और बाद में एक-दूसरे के खिलाफ राजतालाब थाने में अपनी रिपोर्ट दी। नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बाहुबली कॉलोनी में एक भूखंड पर चल रहे निर्माण कार्य के खिलाफ विगत दिनों मिली शिकायत के बाद मंगलवार को कार्रवाई की और पक्की दीवार सहित अन्य निर्माण कार्य ढहा दिया गया। भूखंड स्वामी ने क्षेत्र के कुछ लोगों पर नाले पर निर्माण करने और समाज विशेष का होने के कारण यहां निर्माण नहीं होने देने के आरोप लगाए। इसी दौरान कॉलोनी में शिकायतकर्ता व भूखंड स्वामी आदि आपस में उलझ गए।

पुलिस तक पहुंचा मामलाबाद में कॉलोनी के जयप्रकाश जैन, नाथूलाल आदि ने राजतालाब थाने में लिखित शिकायत दी। इसमें धवल बियौला आदि ने गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं कमला पत्नी कुरिया धोबी ने इंद्रमल जैन, जयप्रकाश जैन, महावीर बोहरा व आयुक्त नगर परिषद के खिलाफ एसपी को परिवाद दिया। इसमें बताया कि बाहुबली गृह निर्माण समिति की ओर से 24 गुणा 45 साइज का भूखंड संख्या 22 उन्हें 20 मार्च 1987 को आवंटित किया था। नवम्बर 2022 तक उन्होंने कोई निर्माण नहीं किया। दिसंबर में काम शुरू किया तो आरोपी व क्षेत्रवासी निर्माण नहीं करने दे रहे हैं।

यह बोले उप नेता प्रतिपक्ष

मामले में उप नेता प्रतिपक्ष महावीर बोहरा ने कहा कि लोगों ने सड़क बंद कर बिना स्वीकृति के कार्य कराने की शिकायत दी थी, जिस पर नगर परिषद ने कार्रवाई की है। लोग मेरे पास आए थे, जिस पर नगर परिषद में बात कर बिना मंजूरी निर्माण होने पर जांच के लिए कहा था। जांच के बाद परिषद ने कार्रवाई की। संबंधित परिवाद में एक पुलिसकर्मी भी है, जो दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित पक्ष को न्यायालय से भी स्थगन आदेश नहीं मिला। टाइटल क्लीयर नहीं होने की जानकारी भी मिली है। परिवाद में मुझ पर लगाए आरोप निराधार हैं।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़