बांसवाड़ा/कलिंजरा. कस्बे के मुख्य बाजार में एक मकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से बीती रात को लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। यहां घर के साथ धधके हार्डवेयर व अन्य सामान के गोदाम पर आग बुझाने के लिए थाने की टीम और ग्रामीणों ने पांच घंटे तक मशक्कत की। कुशलगढ़, बागीदौरा और बांसवाड़ा से दमकल दल बुलवाकर रात करीब दो बजे जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।
बांसवाड़ा/कलिंजरा. कस्बे के मुख्य बाजार में एक मकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से बीती रात को लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। यहां घर के साथ धधके हार्डवेयर व अन्य सामान के गोदाम पर आग बुझाने के लिए थाने की टीम और ग्रामीणों ने पांच घंटे तक मशक्कत की। कुशलगढ़, बागीदौरा और बांसवाड़ा से दमकल दल बुलवाकर रात करीब दो बजे जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।
हादसा यहां सुशील धनावत के मकान में हुआ। इस मकान के एक हिस्से में उन्होंने गोदाम बनाया हुआ था, जिसमें कलर, प्लाईवुड, कपड़े आदि सामान भरा था। शॉर्ट सर्किट से आग इस कदर फैली कि घर के लोगों को पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से निकाला। इस बीच, एकत्र गांव के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। इसी बीच, मदद में जुटा एक युवक फैजल गवरा घर की छत से फिसलकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर करने पर दाहोद ले जाना पड़ा।
पुलिस की सजगता आई काम
यहां थानाधिकारी कपिल पाटीदार, हैड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र पाटीदार आदि ने जोखिम उठाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में बांसवाड़ा, कुशलगढ़ एवं परतापुर से दमकल वाहन पहुंचने पर रात दो बजे तक आग बुझाई जा सकी। हालांकि घर इस कदर जल गया कि उसके मालिक को पड़ोसी के घर पर ठहराना पड़ा। इस दौरान बागीदौरा से उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कलिंजरा सरपंच आदि पहुंचे और वस्तुस्थिति देखने के बाद लाखों के नुकसान पर पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। बाद में यहां हलका पटवारी ने मौका पंचनामा बनाया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पीडि़त को मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।