बांसवाड़ा. शहर में चोरों की मुसीबत घटती दिखलाई नहीं दे रही। बीती रात को कोतवाली क्षेत्र की भागाकोट कॉलोनी में चोरों ने अपनी कारगुजारी दिखाने का प्रयास किया। हालांकि यहां जाग होने से वे उल्टे पांव लौट गए। चोरों की हरकतें यहां गली में एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि देर रात को यहां तीन चोर हाथ में सरिए लिए आए और गली के एक मकान का ताला चटकाने के लिए दरवाजा पकड़ा ही था कि आहट पर घर के लोगों की जाग हो गई। इस पर पुकारते ही तीनों चोर लौट गए। बाद में क्षेत्र शोरशराबा बढ़ा तो मोहल्ले के लोग लोग जुटे और पीछा भी किया, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। मामले को लेकर सूचना देने पर सूरजपोल चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंचे। उन्होंने भी चोरों की तलाश की, लेकिन धरपकड़ में सफलता नहीं मिली। क्षेत्रवासियों ने रविवार को पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए। इसमें चोरों के हुलिए के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।