
अच्छी खबर: वेद विद्यापीठ को पद एवं पुस्तकालय की मिली सौगात
बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के अन्तर्गत संचालित वेद विद्यापीठ को लेकर अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत स्वीकृत 25 करोड़ रुपए के प्रावधान के तहत प्रथम चरण में स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके साथ ही पदों के सृजन की मंजूरी से वेद विद्यापीठ के कामकाज को गति मिलेगी।
जानकारी के अनुसार वेद विद्यापीठ में शैक्षणिक पदों में आचार्य01, सह आचार्य 02, सहायक आचार्य 04, शैक्षणिक संवर्ग में सहायक कुलसचिव 01, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष 01, कनिष्ठ सहायक 02, मल्टीटास्क वर्कर 02 की सहमति प्राप्त हुई है। इसके आलावा उपकरणों एवं पुस्तकालयों के लिए भी बजट स्वीकृत हुआ है।
छात्रावास सहित अन्य निर्माण भी होगा
वेद विद्यापीठ निदेशक डॉ. महीपाल सिंह राव व सचिव विशेष पंड्या ने बतया कि वेद विद्यापीठ में दो स्नात्तक छात्रावास, 10 आचार्य निवास, एक निदेशक निवास सहित निर्माण कार्य की विस्तृत डीपीआर के लिए 5 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। आगामी दिनों में इस स्वीकृति से वेद विद्यापीठ के माध्यम से इस क्षेत्र में वैदिक अध्ययन के नये मार्ग प्रशस्त हो सकेंगे। जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वैदिक अध्ययन के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएगें। जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों की विशेषज्ञ समिति के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसकी आगामी सप्ताह में विस्तृत रूपरेखा निर्धारित किया जाता है।
ये पाठ्यक्रम फिलहाल
संस्कृत शिक्षण में 6 मासिक सर्टिफिकेट
योग विज्ञान में 6 मासिक सर्टिफिकेट
कर्मकांड व पौरोहित्य में एक वर्षीय डिप्लोमा
ज्योतिष. एक वर्षीय डिप्लोमा
वास्तु शास्त्र में 6 मासिक
बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर में 7 अध्ययन केंद्र है।
......
आने वाले समय में यह...
-संस्कृत संभाषण शिविर
-नवीन पाठ्यक्रमों का संचालन
-षड्वेदांगों का अध्ययन
-वेद.विज्ञान पर शोध कार्य
- एप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा।
----
इनका कहना है
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार विश्वविद्यालय में वेद विद्यापीठ की स्थापना के लिए विभिन्न पदों ंके सृजन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इससे विद्यापीठ के कार्य को गति मिलेगी। नियमानुसार व योजनाबद्ध ढंग से इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
प्रो. आईवी त्रिवेदी कुलपति जीजीटीयू
Published on:
04 Feb 2022 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
