
Nal Jal Mitra
Nal Jal Mitra Update : बांसवाड़ा की पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत नल जल मित्र चयन को लेकर असमंजस के हालात हैं। इसे लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं होने से तकरीबन सभी 417 ग्राम पंचायतों में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी उलझे हुए हैं। गौरतलब है कि इस संबंध में फरवरी में शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग जयपुर ने आदेश जारी कर जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइनें डालकर जलापूर्ति योजना का काम हो गया है, वहां रखरखाव प्रभावी सुनिश्चित करने ग्राम सभाएं आयोजित नल जल मित्रों की नियुक्ति करने और हर घर जल का प्रमाणीकरण करने को कहा गया। फिर नल जल मित्र लगाने के लिए ग्राम सभा के जरिए पंचायत के लिए न्यूनतम एक और अधिकतम 2 व्यक्तियों का चयन करने के आदेश पर बांसवाड़ा में भी आदेश जारी हुआ। इसमें नल जल मित्र के प्रशिक्षण के व्यय का वित्त पोषण पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत प्रदत्त बंध अनुदान (पानी एवं स्वच्छता) से करना तय किया गया, लेकिन नल जल मित्र चयन महज भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के संख्या 12 और अनुलग्नक-2 पर के अनुसार करने के निर्देश देकर इति कर दी गई। अब जबकि उसमें भी नल जल मित्रों की योग्यता उल्लेखित है उसके अनुसार इनका चयन किया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश हैं।
चूंकि इसमें प्रशिक्षित मानव संसाधन चाहिए, लिहाजा उद्यमिता मंत्रालय से जल जीवन मिशन से समन्वय कर सेनेटरी, विद्युत, पम्प संचालन आदि के लिए दक्ष कार्मिकों की ही बात हुई, लेकिन पात्र को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई कि आईटीआई प्रशिक्षित, आठवीं या दसवीं पास व्यक्ति या किसे चुनना है। ऐसे में अधिकांश पंचायतें चयन नहीं कर पाई है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष भरत पटोत ने कहा, नल जल मित्र नियुक्ति के पीएचडी विभाग से आवेदन प्राप्त कर ग्राम सभा मे अनुमोदन के लिए सूची भिजवानी चाहिए थी। केवल निर्देश आए, जिसमें गाइडलाइन स्पष्ट नहीं होने से जिले की कई पंचायतों में चयन नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें - Good News : प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी पर नया अपडेट, 30,408 नए आवासों को मिली मंजूरी
सीईओ जिला परिषद सीईओ वीसी गर्ग ने कहा जल जीवन मिशन से जुड़ा कामकाज एसीईओ देख रहे हैं। नल जल मित्र चयन को लेकर दिक्कत है तो गुरुवार को विकास अधिकारियों की बैठक में इसे क्लीयर करेंगे। 26 फरवरी की ग्राम सभा में चयन करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का नया निर्देश, अब इस खेल सर्टिफिकेट से नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
Updated on:
07 Mar 2024 04:18 pm
Published on:
07 Mar 2024 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
