12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बांसवाड़ा को नए सत्र में 2.50 लाख का लक्ष्य, स्कूलों में नामांकन बढ़ाया तो मिलेगा पुरस्कार, अन्यथा कार्रवाई

बांसवाड़ा को 2,47,270 का लक्ष्य, उजियारी पंचायत का सम्मान भी मिलेगा

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा. दो चरणों में संचालित होने वाले प्रवेशोत्सव अभियान में अधिकाधिक नामांकन के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। एक ओर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ‘उजियारी पंचायत’ नवाचार किया है तो माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी संस्थाप्रधान से लेकर शिक्षकों को कक्षावार नामांकन के लिए लक्ष्य आवंटित किए हैं। लक्ष्य अर्जित करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं लक्ष्य पूरे नहीं होने पर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने को कहा है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि प्रवेशोत्सव से प्रशासन, राजकीय व गैर राजकीय संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को जोड़ें और अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित करें। जिले में नामांकन और प्रवेशोत्सव को लेकर शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

पहले चरण की गतिविधियां
26 से 28 अपे्रल: लक्ष्य समूह की सूचियां तैयार करना। स्वयं प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रवेश देना। बच्चों व शिक्षकों की टोलियां गठित कर विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित करना।
30 अप्रेल: एसडीएमसी की साधारण सभा और पीटीए की संयुक्त बैठक कर अधिकाधिक नामांकन के लिए चर्चा।
1 मई: नए विद्यार्थियों को तिलकार्चन, विद्यालय की सजावट, घर-घर संपर्क व स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपना।
2 मई: जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों के साथ बच्चों की ओर से रैली निकालना।
3 मई: जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की मौजूदगी में प्रवेशोत्सव मनाना।
4 मई: मोहल्लेवार बैठक कर प्रवेश से वंचित बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करना और जनप्रतिनिधियों द्वारा संबोधन।
5 मई: बालसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता तथा पुस्तक प्रदर्शनी।
7 मई: प्रभात फेरी, नवप्रवेशी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, अभिभावकों से संपर्क।
8 मई: नवप्रवेशी बच्चों को जनप्रतिनिधियों व संस्थाप्रधान द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण।
9 मई: प्रवेशोत्सव पखवाड़े की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करना।

इनका कहना है
संस्थाप्रधानों को प्रवेशोत्सव के निर्देशों की पालना करने के साथ ही नामांकन लक्ष्य प्रत्येक विद्यालय को अर्जित करने को कहा है। साथ ही प्रवेशोत्सव संबंधी सूचना तय प्रारूप में समय पर नोडल अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं।
-आरपी द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक।

ये भी पढ़ें

image