बांसवाड़ा

राजस्थान से बड़ी खबर : CM भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह जा सकते है बांसवाड़ा, यह है मामला…

सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बांसवाड़ा जा सकते है।

less than 1 minute read

बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। ऐसे में 20 से 23 मई के बीच कभी भी यह कार्यक्रम हो सकता है। जिसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बांसवाड़ा जा सकते है।

सीएम व केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य में सर्वाधिक 38 हजार पीएम आवास बांसवाड़ा में स्वीकृत हुए है। जिनकी 100 फीसदी स्वीकृत भी जारी हो गई। बांसवाड़ा की रैंकिंग देश-प्रदेश में बेहतर रही। इस वित्तीय वर्ष में 4700 पीएम ग्रामीण मंजूर हुए, जबकि 10 हजार और आवासों की घोषणा उसी कार्यक्रम में हो सकती है।

वहीं जिन्हें पीएम आवास स्वीकृत हुआ है। उनको प्रमाण-पत्र सीएम और केंद्रीय मंत्री के हाथों दिया जाएगा। जिनका आवास पूर्ण हो चुका है, उनमें से चुनिंदा लाभार्थियों को मकान की चाबी दोनों अतिथि सौंपेंगे।

बता दें कि बांसवाड़ा में कलक्टर ने कंट्रोल रूम स्थापित किया, खुद भी लाभार्थियों से बात की। आवास स्वीकृति और पूर्ण होने की बाधाएं चिह्नित की व त्वरित समाधान किया। केंद्र सरकार ने बीते वित्तीय वर्ष में 20 हजार पीएम आवास स्वीकृत किए थे। आधा वर्ष बीतने के बाद 18000 और मिले, जिन्हें मिलाकर 38 हजार का लक्ष्य भी पूरा कर लिया।

Updated on:
16 May 2025 10:56 am
Published on:
16 May 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर