बेनीवाल ने कहा कि जब तक एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा। तब तक यह धरना जारी रहेगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी के दो सदस्य जेल में हैं और ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ लगातार पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ कर रहा है। इसके बावजूद सरकार सुन नहीं रही है। भर्ती घोटाले में मंत्रियों के नाम सामने आए हैं, लेकिन सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान की गई सभी भर्तियों में घोर अनियमितता की गई थी। हम उन सभी की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।
बता दें कि युवाओं के साथ बेनीवाल का यह धरना 26 अप्रैल से शुरू हुआ था। लगातार 13 दिन बेनीवाल खुद धरना स्थल पर मौजूद रहे और पेपर लीक से जुड़े कई खुलासे भी किए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले शुरू किए गए। तब 8 मई से बेनीवाल ने धरने को स्थगित कर दिया था। फिर यह धरना 13 मई से फिर शुरू हो गया।