
BPL Electric Bill : बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखंड की नवाघरा पंचायत में गरीब किसान को बिजली विभाग द्वारा साढ़े पांच लाख का बिल भेज दिया। इसका आंकड़ा देखकर काश्तकार के होश उड़ गए। बिल को लेकर क्षेत्र में बुधवार को खासी चर्चा रही।उपभोक्ता धनजी खांट ने बताया कि हर बार उसका बिल 100 -200 रुपए आता है।
इस बार के बिल में 66500 यूनिट बिजली उपभोग दर्शाते हुए 5 लाख 53 हजार 129 रुपए का बिल आया है। उसने बताया कि घर में एक पंखा और दो बल्ब ही है। ऐसे में इतना सारा बिल आना समझ से परे है। यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों 100 यूनिट बिजली बीपीएल परिवारों को फ्री देने की गारंटी दे रहे हैं। इतना ही नहीं पूरा कैंप लगाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटा जा रहा है।
धनजी ने चिंता जताई कि बिल में सुधार नहीं किया गया तो कनेक्शन कटने का डर है। उधर, गांव के कुछ किसानों ने बताया कि अधिक राशि के बिल आके की पहले भी दिक्कतें आ चुकी हैं। दूसरी ओर, डिस्कॉम के के सहायक अभियंता गढ़ी महीप जोशी ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। तकनीकी चूक हुई होगी। उपभोक्ता के बिल लाने पर सुधार दिया जाएगा।
Published on:
27 Apr 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
