खमेरा क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा परिजन और प्रेमी संग मिलकर पति के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
बांसवाड़ा। खमेरा क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा परिजन और प्रेमी संग मिलकर पति के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गर्भ गिराकर समझौता के लिए दबाव बनाने पर पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली। घाटोल कोर्ट के आदेश पर खमेरा थाना पुलिस ने कविता और उसके पिता सहित सात जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार कोटामगरी निवासी बीरबल गोदा की शादी ढाई साल पहले मकनपुरा निवासी कविता उर्फ सीमा पुत्री प्रभुलाल भगोरा के साथ हुई। शादी में दो लाख के जेवर चढ़ाने के बाद उसके शिक्षक पिता ने सरकारी नौकरी लगने की उम्मीद में कविता को भोपाल से बीएसटीसी कराने पर सवा दो लाख रुपए खर्चा किया।बाद में गर्भवती हुई पीडि़त पत्नी कविता ने अपने प्रेमी द्वारा दी गई गोली खाकर गर्भ गिरा दिया। सवाल उठाने पर वह पीहर चली गई। कविता व उसके परिजन ने सामाजिक समझौता भी मानने से इनकार कर दिया।
पुलिस को परिवाद देने से दोनों पक्षों मे मनमुटाव बना रहा। फिर 29 मई को ससुर प्रभु और दो अन्य लोग बाइक से उसके घर आए और बिना लेन-देन किए फैसला करने की मांग कर धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर कविता के जरिए दहेज प्रताडऩा के केस में फंसा दिया जाएगा। वहीं उसके पिता की सरकारी नौकरी छुड़वाने की भी धमकी दी। इसे धोखाधड़ी और भ्रूण हत्या का केस बताते हुए बीरबल ने कोर्ट से कार्रवाई का आग्रह किया।