
Video : बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की बांसवाड़ा में सभा, 12 बजे तक भी सभा स्थल पर फैला रहा सन्नाटा
बांसवाड़ा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बुधवार को बांसवाड़ा में जनता दल के कार्यकर्ताओं और जनाधार को कुशलबाग मैदान में आयोजित होने वाली सभा से संबोधित करेंगे। वह मंगलवार को उदयपुर पहुंचे जहां से बुधवार को बंासवाड़ा पहुंचेंगे। सभा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
बांसवाड़ा सम्मेलन रणनीति का आगाज
सीमित होते जा रहे जनता दल के जनाधार में प्राण फूंकने की कोशिश एक बार पुन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से करेंगे। इसे मामा बालेश्वर दयाल की बांसवाड़ा में राजनीतिक विरासत को संजोये रखने के साथ तीसरे राजनीतिक विकल्प की भूमिका तलाश करना भी बताया जा रहा है। इस तरह का प्रयास यहा पूर्व मे किरोड़ीलाल मीणा, विधायक हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री दलीचद मईडा के साथ कर चुके हैं, लेकिन मीणा के भाजपा से राज्य सभा सदस्य बनने के बाद ये विकल्प दम तोड़ता दिखाई पड़ रहा था। इसी बीच जनता दल यू ने तीसरा विकल्प खड़ा करने के नाम पर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान भी किया है। इस सम्मेलन को इसके आगाज के तौर भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार एयरपोर्ट से सीधे उदयपुर आए और यहां सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम करने के लिए पहुंचे। सर्किट हाउस में पटेल नवनिर्माण सेना जिलाध्यक्ष गेहरीलाल डांगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नीतीश कुमार से मिले।
गर्मी के आगे नतमस्तक
भीषण गर्मी के आगे हर कोई नतमस्तक है। ऐसा ही हाल दोपहर 12 बजे तक सभा स्थल पर देखा गया जहां पर बड़ें पांडाल में भी सन्नाटा फैला रहा। लोगों ने गर्मी में बाहर निकलने की बजाय अपने काम निपटाने या घर में ठंडी हवा खाना मुनासिब समझा। 12 बजे तक कुछ कार्यकर्ताओं और गिनती के लोगों के अलावा कोई भी कुशलबाग मैदान में नहीं दिखा।
राजे का दौरा भी
इधर राजस्थान की मुख्यमंत्री का चार दिवसीय दौरा होने से भी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन भी नीतिश कुमार की सभा में पहुंच नहीं पाएंगे।
Published on:
30 May 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
