29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बांसवाड़ा : सरकार ने साढ़े चार साल तक नहीं ली कोई खैर खबर, अब चुनावों से पहले खस्ताहाल सडक़ों एवं चिकित्सा व्यवस्था से सीएम खफा

जिले के चार दिवसीय दौरे के पहले ही दिन सीएम ने दिखाए तीखे तेवर

2 min read
Google source verification
banswara

Video : बांसवाड़ा : सरकार ने साढ़े चार साल तक नहीं ली कोई खैर खबर, अब चुनावों से पहले खस्ताहाल सडक़ों एवं चिकित्सा व्यवस्था से सीएम खफा

बांसवाड़ा/कुशलगढ़/छोटी सरवा. जन संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत बांसवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहले ही दिन तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। करीब साढ़े चार साल बाद विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को तसल्ली से सुना, वहीं उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर भी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री राजे ने वरिष्ठ नागरिकों सहित सीए, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों आदि से भी मुलाकात कर जिले की नब्ज टटोली।

वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाई
जिले की बदहाल सडक़ों को लेकर की गई शिकायत पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता से लेकर स्थानीय अधिकारियों को भी जमकर लताड़ पिलाई। टाउन हॉल में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रवीण गादिया, वीरेन्द्रसिंह राव एवं अन्य की ओर से कुशलगढ़ क्षेत्र की खस्ताहाल सडक़ों की करीब सौ पेज की बुकलेट के साथ पेश शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव भीमाभाई की मौजूदगी में अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं करने पर नाराजगी जताई। साथ ही लोक निर्माण मंत्री और मुख्य अभियंता को सडक़ों की स्थितियों के बारे में अवगत कराया।

बांसवाड़ा : जनसंवाद में खुला शिकायतों का पिटारा, नाराज मुख्यमंत्री ने बीडीओ को किया निलम्बित, अधिकारियों को लगाई फटकार

जोगणिया माता मंदिर विकास के लिए 10 लाख की घोषणा
छोटी सरवा. मुख्यमंत्री राजे ने कुशलगढ़ के शक्तिपीठ जोगणिया माता धाम में पूजा-अर्चना की। तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची मुख्यमंत्री को पंडित दीपेश भट्ट एवं गजेन्द्र त्रिवेदी ने पूजा कराई। इसके बाद राजे ने मंदिर विकास के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। मंदिर प्रांगण में ही घाटा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाई एवं मंदिर व्यवस्थापक मधुसूदन शर्मा ने तस्वीर भेंट की और रमीला पंचाल ने चुनरी ओढ़ाई। इस मौके पर राज्यमंत्री धनसिंह रावत, प्रभारी मंत्री सुशील कटारा, संसदीय सचिव भीमा भाई, सांसद मानशंकर निनामा, अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी, नगरपालिका अध्यक्ष रेखा जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लीला पडियार, नगर मण्डल अध्यक्ष नितेश बैरागी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कानहिंग रावत, दौलतसिंह सिसोदिया, देवेन्द्र जोशी, संजय, विपुल जैन तथा कपिल उपाध्याय ने स्वागत किया।

‘बहुत डरावने हो’
मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी वितरित की। उन्होंने छात्राओं से पूछा कि क्या आपको स्कूटी चलाने आती है। छात्राओं के इनका पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप तो बहुत डरावने हो। कहीं गाड़ी चलाते हुए रास्ते में मिल मत जाना।’

शेष दिन अधिकारियों पर भारी
जन संवाद कार्यक्रम के तीन दिन शेष हैं एवं इस दौरान कई ओर अधिकारी भी मुख्यमंत्री के निशाने पर आ सकते हैं। कार्यकर्ताओं में अधिकारियों के प्रति आक्रोश को हवा मिलने की स्थिति में चिकित्सा, राजस्व, अजमेर डिस्कॉम, पंचायतीराज के अधिकारियों के लिए शेष तीन दिन भारी साबित हो सकते हैं।

कार्यकर्ताओं की ली क्लास
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राजे के सामने अधिकारियों की शिकायतों का अंबार लगा दिया, वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की भी संवाद कार्यक्रम के तहत क्लास ले ली। उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में पूछा की किन्ही पांच योजनाओं के बारे में बताया जिसकी जानकारी ग्रामीणों तक उन्होंने पहुंचाई है। इस दौरान कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गिनी चुनी योजनाओं के नाम ही गिना सके।

Story Loader