23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

अतिक्रमण पर चला पंजा : कुछ टीम देख दौड़े, कुछ अतिक्रमण टीम ने तोड़े

खबर का असर : राजस्थान पत्रिका ने उठाया था अतिक्रमण का मुद्दा, बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में कार्रवाईCity Council, Encroachment, action, Action against Encroachment

Google source verification

बांसवाड़ा. शहर के पुराना बस स्टैंड इलाके में मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा की गई कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटवाए गए। परिषद की ओर से कई कार्रवाई के तहत दल मय पुलिस जाब्ता दोपहर तकरीबन तीन बजे अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा और कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई को लेकर अतिक्रमण दल प्रभारी रमेश चंद्र पाटीदार ने बताया कि अतिक्रमण कर रखी गई गुमटियों को कार्रवाई के तहत चिह्नित किया गया था। जिसके बाद कुछ गुमटी मालिकों ने स्थान खालीकर दिया था। लेकिन कुछ ने अतिक्रमण यथावत रखा। जिसके बाद कार्रवाई के एक गाड़ी और दो गुमटियों का जब्त किया गया। दल में सहायक नगर नियोजक मुकुंद रावल, स्वच्छता निरीक्षक सुरेश डामोर, दिग्पाल सिंह और कार्य स्वच्छता निरीक्षक कुलदीप निनामा शामिल रहे।

सड़क पर ही टैम्पो और बस का जमावड़ा
सड़क पर अव्यस्थाओं का आलम यह है कि शहर के प्रत्येक बड़े चौराहों और सड़कों पर टैंपों और बसें जहां तहां खड़े दिख जाएंगे। जो आवागमन को प्रभावित करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि पूरे शहर में टैंपों का फार्राटा मानों काल बन कर दौड़ रहा हो।

गली-सड़कों गुमटयों का कब्जा
शहर में हाल सिर्फ कागदी के ही खराब नहीं हो रहे। बल्कि गली-सड़कों में अक्रिमणकारी अवैध गुमटियों और दुकानों के बाहर अवैध रूप से काबिज हैं। जिस कारण लोगों के लिए आवागमन का मार्ग प्रभावित हो रहा है।

पत्रिका ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा
बतातें चलें कि राजस्थान पत्रिका ने दो जून के अंक में ‘नदी में 50 फीट की दीवार, सड़क पर मनमर्जी से कब्जा’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk574
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk58r
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk59y
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk5b8
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk5ci
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk5ds
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk5f6
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk5hp
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lk5oj