13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : कड़ाके की ठंड से अस्पताल में लगी मरीजों की कतार, एक ही डॉक्टर उपलब्ध होने से हुई परेशानी

Cold Fever, Mahatma Gandhi Hospital : ठंड ने अस्पताल में बढ़ाए मरीज, घंटों तक आउटडोर में लगी कतार

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा : कड़ाके की ठंड से अस्पताल में लगी मरीजों की कतार, एक ही डॉक्टर उपलब्ध होने से हुई परेशानी

बांसवाड़ा : कड़ाके की ठंड से अस्पताल में लगी मरीजों की कतार, एक ही डॉक्टर उपलब्ध होने से हुई परेशानी

बांसवाड़ा. हाड़ कंपाती ठंड ने जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में गुरुवार को मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया। इसके चलते गुरु गोबिंदसिंह जयंती की छुट्टी के दिन आउटडोर में एकमात्र चिकित्सक उपलब्ध होने से लोग काफी परेशान हुए। यहां आउटडोर में हालात यह रहे कि सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे तक मरीजों की कतारें लगी रहीं। चिकित्सक एक ही होने से उन्हें भी काफी मुश्किलें आईं। इस पर भी गंभीर रोगियों को तत्काल भर्ती कराने के लिए जद्दोजहद हुई। दूसरी ओर, सर्दी, खांसी, बुखार और ईएनटी से जुड़े रोगों से ग्रसित लोगों की यहां दवा वितरण केंद्र पर भी भीड़ लगी रही। उधर, पीडियाट्रिक और महिलाओं के आउटडोर में भी यही हालत रही। पूरे अस्पताल में जहां अमूमन औसतन आठ सौ मरीजों का आउटडोर रहता है, वहां मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से गुरुवार को आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से इसे लेकर अलग इंतजाम नहीं किया। इसके चलते इक्का-दुक्का चिकित्सक ही उपलब्ध होने से मरीजों को परेशान होना पड़ा। इस बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदलाल चरपोटा ने बताया कि मौसमी बीमारियों के प्रकोप से आउटडोर में रोगी बढ़े हैं। गुरुवार को छुट्टी होने से कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। आगे व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे मरीजों को परेशानी नहीं हो।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग