
दाहोद मार्ग पर सालों पहले बने पुल के बाहर निकल आए सरिए, जर्जरहाल सडक़ पर कई फीट गहरे गड्ढे, वाहन चालकों और राहगीरों को जान का खतरा
ठीकरिया/बांसवाड़ा. जिलेभर में शहर से लेकर देहात तक सडक़ों के हाल बदहाल है। आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं वहीं लोगों को आवगमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठीकरिया क्षेत्र के दाहोद मार्ग पर कृषि अनुसंधान केन्द्र से पूर्व वर्षंो पूर्व बनाया गया पुल धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होता जा रहा है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पुल के सरिये भी बाहर निकल आए हैं और स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिससे वहां से गुजरना वाहनधारियों एवं राहगीरों के खतरे से खाली नहीं रह गया है। बारिश के मौसम में और रात के अंधेरे में हादसे का अंदेशा ज्यादा बढ़ जाता है।
गड्ढों से उछलते कंकरीट से खतरा : - इधर दाहोद मार्ग पर स्थित ठीकरिया मकोडिया पुल से पुलिस लाइन तक क्षतिग्रस्त सडक़ पर प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त सडक़ पर डाले गए मिट्टी व कंकरीट गड्डो में से कंकड़ बाहर आ गए। जिसके चलते वाहनधारी फिसलकर गिरने व बड़े वाहन गुजरते तब पत्थर उडऩे की आशंका बनी हुई है। सडक़ पर कई फीट गहरे गड्ढे बन गए है जिनमें गिरकर दोपहिया वाहन चालकों जख्मी हो रहे है। वहीं दिनभर धूल-मिट्टी उडऩे से राहगीरों के स्वास्थ्य पर भी विपरित असर पड़ रहा है। सडक़ों के हाल देखकर ठीकरिया के युवाओं ने प्रशासन से दिवाली से पूर्व पुलिस लाइन से ठीकरिया मकोडिया पुल तक सडक़ का डामरीकरण करने की मांग की है।
Published on:
12 Oct 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
