बांसवाड़ा.आनन्दपुरी. स्वामित्व, संस्कृति एवं आदिवासी धर्म के संरक्षण तथा चार राज्य एवं 43 जिलों के हिस्सों का संयुक्त एकीकरण कर भील प्रदेश गठन करने की मांग को लेकर मानगढ़ धाम पर रविवार शाम पहुंची भील प्रदेश संदेश यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। यात्रा में चार राज्यों के 43 जिलों से बड़ी संख्या में समाज के लोग वाहन रैली के रूप में पहुंचे। इस दौरान आनन्दपुरी के सभी मुख्य मार्ग पर पूरे दिन पांच से सात किलोमीटर दूरी तक वाहनों की कतार बनी रही।
शहीद भूमि मानगढ धाम पर आदिवासी परिवार एवं भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे। आनन्दपुरी से लगाकर करीब मानगढ़ धाम पर 7 किमी तक वाहनों का जमावाड़ा रहा। वाहनों के कारवां को देखते हुए पुलिस ने धाम से चार किलोमीटर पहले ही रूकवा लिया। कई लोग मानगढ़ के पहाड़ पर जोश में पैदल चढ़ कर आए। जो नहीं चढ़ पाए, वो भीड़ को देख वापिस लौट गए।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मानगढ़ धाम पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ गुरु गोविंद को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान सीता आदिवासी सवाई माधोपुर ने आदिवासी समाज के लिए अलग राज्य की मांग रखी। कांति भाई आदिवासी ने कहा कि समाज को संगठित करके रखना है। इस भूमि पर कई आदिवासी शहीद हुए हैं। उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह षड्यंत्र पूर्वक पूजा एवं ऐतिहासिक स्थलों को छीनना चाहता है। भंवरलाल परमार ने कहा कि मानगढ़ धाम पर आदिवासी समाज के पूर्वज शहीद हुए थे। इस पर किसी भी प्रकार धार्मिक, राजनीतिक या संस्था का झण्डा नहीं लगाने दिया जाएगा। इस दौरान भीलों का हाईकोर्ट बेणेश्वर धाम पर होने की मांग की गई।
यह भी बोले
डॉ. हीरा मीणा ने शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति को बचाने का आह्वान किया। हल्दीघाटी से लाए मिट्टी में आदिवासी नेजा रोपण कर शहीदों को याद किया। संचालन हीरालाल दामा ने किया। इस मौके पर मांगीलाल निनामा संयोजक भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा, दिनेश खानन अध्यक्ष ट्राईबल एम्प्लॉई फेडरेशन, प्रो. मणिलाल गरासिया, विधायक राजकुमार रोत, रामप्रसाद डिंडोर, प्रफुल्ल वसावा, राज वसावा, अजय गावित, रविन्द्र पाडवी, प्रवीण पावरा, कान्ति भाई, पोपट खोखरिया, राजू वलवाई, चंदू मईडा, रामलाल दामा, थावरचंद डामोर, उत्तम राठौड़, माया कलासुआ, मेनका डामोर आदि उपस्थित रहे।