17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

हवाओं के साथ बूंदाबांदी, वागड़ में दूसरे दिन भी बारिश और गिरे ओले

बदले मौसम से तापमान में गिरावट: बदली आमजन की दिनचर्या, समूचे वागड़-मेवाड़ में मौसम का असर Rain in Rajasthan, Rain in banswara

Google source verification

बांसवाड़ा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदले मौसम का असर दूसरे दिन शनिवार को भी देखने को मिला। दूसरे दिन जहां शहर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई, वहीं जिले में कई जगहों पर तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे। यह स्थिति समूचे वागड़ और मेवाड़ में देखने को मिली है।
गढ़ी. उपखंड क्षेत्र के खरवेडा गांव में शनिवार शाम हुई ओलावृष्टि।
डडूका. बेमौसम बरसात किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही है।मौसम की मार से किसान परेशान है। शनिवार देर शाम को हवा के साथ तेज बरसात ने एक बार फिर किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। किसानों के खेतों खडी व कटी पड़ी गेहूं फसल को नुकसान हुआ है। बारिश के चलते अन्य फसलें भी प्रभावित हुई है। वही आम के पैदावर में भी किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
परतापुर. कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार शाम 6 बजे से बादलों की गर्जना के साथ बरसात शुरू हो गई। जिससे मौसम बदलने से ठंडक भी बढ़ गई। बोरी और बिलोदा में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे बची हुई गेंहू और मक्का की फसल भी खराब होने से किसानों ने नुकसान हुआ।

डूंगरपुर : मौसम ने बदला रंग तो कृषकों के चेहरे पर छाई ङ्क्षचता की लकीरें
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश करने से कृषकों के चेहरों पर मायूसी के लकीर गहराने लगी। प्रदेश सहित जिले भर में ओलावृष्टि व बारिश होने से फसलों के खराबा के आकड़े बढ़ते जा रहे है। शनिवार को आसमान में बादल छाए रह, दिन भर ठण्ड़ी हवाए चली, डूंगरपुर शहर में रात को तेज बारिश हुई। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट हुई और जिले में सोमवार को दिन का तापमान 21 डिग्री व रात को तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया।
10 से 15 प्रतिशत फसलों की खराबी
जिले में होली के त्योहार से बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। इससे अब तक रबी की फसलों में 10 से 15 प्रतिशत गुणवत्ता में खराबा हुआ है। वहीं जिले में सबसे अधिक खराब सीमलवाड़ा, आसपुर, साबला व बिछीवाड़ा क्षेत्र में हुआ। अब भी मौसम के खराब होने से फसलों के गुणवत्ता में खराबा होने की संभावना है।
बीमा धारक कृषक नुकसान का करे आवेदन: जिले में फसल खराब को लेकर बीमा धारक कृषक यह जानकारी ऑन लाइन भर सकते है। संयुक्त निदेशक कृषि गौरीशंकर कटारा ने बताया कि कृषक मोबाइल के प्ले स्टोर से जाकर क्रोप इंसोरेंस एप्प डालनलोड़ करे। उस एप्प में क्रोप लोस ओपशन में क्रोप लोस इंफोमेशन जाए। वहां पर संबंधित कृषक अपना मोबाइल नम्बर अंकित करें। उसके बाद एप्प में फसल के संबंधित जानकारी पूछने पर अंकित करें। इस एप्प में संबंधित फसल बीमा की प्रोलेसी का नम्बर व बैंक डीटेल भी पूछी जाएगी। जानकारी करने संबंधित बीमा कम्पनी जांच करने बाद संबंधित मापदण्ड़ के आधार कृषका नुकसान की भरपाई की जाएगी।
सागवाड़ा. बिगड़ते मौसम के बीच तेज हवा के साथ शनिवार शाम को बारिश हुई। शाम के समय आसमान में बादलों का जमावड़ा हो गया। शाम साढ़े पांच बजे रिमझिम तथा बाद में तेज बारिश प्रारंभ हो गई। अचानक आई बारिश के चलते दो पहिया वाहन गायब हो गए। बारिश के साथ तेज हवा भी चली। बारिश के चलते सडकों पर पानी बह निकला। बारिश के चलते खेतों में खड़ी तथा काटकर रखी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j860e